Sikandar Collection Day 4: बॉलीवुड पर्दे पर इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) छाई हुई है, जिसे रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। सालों बाद भाईजान ने अपने फैंस को ईद पर ईदी के तौर पर ये फिल्म दी, लेकिन अब लगता है कि फैंस को उनकी सिकंदर (Sikandar Collection Day 4) के रूप में ईदी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रोजाना फिल्म की कमाई में गिरावट ही हो रही है।
निकलता जा रहा है सिकंदर का दम
सिकंदर (Sikandar) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sikandar Collection Day 4) की बात करें तो रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन सोमवार को सिकंदर ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को सिकंदर की कमाई महज 19 करोड़ रुपये रह गई और आज चौथे दिन यानी बुधवार 2 अप्रैल को सिकंदर ने महज 6.52 करोड़ रुपये ही कमाए। ऐसे में कुल मिलाकर सिकंदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 81.02 करोड़ रुपये ही कमाए है। फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की संभावना है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी नहीं है खास
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सिकंदर का टोटल कलेक्शन 141.15 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, देखा जाए तो यहां भी सलमान खान काफी पिछे हैं। बता दें, इस वक्त भाईजान का सीधा मुकाबला मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान (L2 Empuraan) से है।
‘सिकंदर’ की कहानी
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ के डायररेक्शन की कमान एआर मुर्गदास ने संभाली है। फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं। इसके अलावा सत्यराज विलेन अवतार में नजर आए हैं। वहीं प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी अहम किरदार निभाते दिखे हैं। बता दें, सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म के सभी गैरकानूनी लिंक्स को इंटरनेट से हटावा।