Kesari Chapter 2 का वीकएंड पर कितना रहा कलेक्शन,  ‘जाट’ पर भारी पड़े अक्षय कुमार

Kesari Chapter 2 का वीकएंड पर कितना रहा कलेक्शन, ‘जाट’ पर भारी पड़े अक्षय कुमार

Kesari Movie Box Office Collection:  अक्षय कुमार, आर. माधवन, और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, और लियो मीडिया कलेक्टिव ने प्रोड्यूस किया है। गुड फ्राइडे के मौके पर फिल्म को पहले दिन अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कलेक्शन कम रहा। आइए जानते है पहले दिन केसरी ने कितने कमाए। 

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क और अन्य ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) ने पहले दिन और दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7- 7 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन 8-10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की तुलना में कम प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को कुल 17.40% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। अपने पहले दिन, इसके सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 12.67% थी, जबकि दोपहर और शाम के शो दोनों के लिए यह थोड़ी बढ़कर 19.76% हो गई थी।

 

दूसरे दिन का कलेक्शन 

Sacnilk ने दूसरे दिन का कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन, रात 9.30 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर ₹7 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने अब तक 7.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे। अब तक ऐसा लग रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन की कमाई को थोड़े अंतर से पार कर पाएगी।

फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 15.41 करोड़ रुपये हो गया है। केसरी चैप्टर 2 ने शनिवार को हिंदी में कुल 20.47% ऑक्यूपेंसी हासिल की। ​​सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 11.68% रही। वीकेंड होने के कारण दोपहर और शाम के शो में ऑक्यूपेंसी बढ़कर क्रमशः 22.91% और 26.83% हो गई।

फिल्म की कहानी 

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक वकील हैं और जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी थी। इस बीच, आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं।

Aamir Khan ने दोस्त शिखर धवन संग की मुलाकात, गर्लफ्रेंड संग शेयर की खास तस्वीर

Aamir Khan ने दोस्त शिखर धवन संग की मुलाकात, गर्लफ्रेंड संग शेयर की खास तस्वीर

Shikhar Dhawan And Sophie Shine:  फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स को इन दिनों नया मिल रहा है। बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan)  अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रहे तो वहीं अब तलाकशुदा क्रिकेटर शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) भी इन दिनों प्यार में है। काफी समय तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाया, लेकिन वक्त के साथ-साथ अब दोनों ने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया के सामने लेकर आए। अब दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक-दूसरे से मिलवाया है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोफी शाइन ने साझा की तस्वीर

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से मुलाकात की और साथ में एक शाम भी बिताई। इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इनके साथ नजर आए। इसकी झलक सोफी शाइन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में पांचों एक साथ कैमरे के सामने खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। सोफी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत शाम।’

एक साल से आमिर की डेटिंग

बीते दिनों आमिर खान ने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं।  2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और एक-दूसरे ने डेटिंग की। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।

दो बार तलाक ले चुके हैं आमिर

बता दें, आमिर खान दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।

 

 

 

Athiya Shetty और KL Rahul ने बेटी के नाम का किया खुलासा, शेयर की लाडली की पहली तस्वीर

Athiya Shetty और KL Rahul ने बेटी के नाम का किया खुलासा, शेयर की लाडली की पहली तस्वीर

Athiya Shetty Daughter  Name:  क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बीते महीने 24 मार्च को बेटी के पेरेंट्स बने थे। सोशल मीडिया के जरिए इस कपल ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर साझा की थी। हालांकि, कपल ने बेटी की कोई तस्वीर साझा नहीं कि, लेकिन आज करीब एक महीने बाद अथिया ने अपनी लाडली के नाम का खुलासा किया है। साथ ही उसकी पहली झलक भी दिखाई है। 25 दिन की लाडली अपने पिता और क्रिकेटर केएल राहुल की गोद में आराम फरमा रही है और मां उसे टुकुर-टुकुर देख रही हैं।

क्या है अथिया और राहुल की बेटी का नाम

अथिया और राहुल (Athiya Shetty And K.L Rahul) ने अपनी बेबी गर्ल का नाम इवारा (Evaarah) रखा है। केएल राहुल ने अपने बर्थडे के दिन इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपनी पत्नी अथिया और अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में राहुल अपनी नन्ही बेटी को कंधे पर थामे हुए दिख रहे हैं। हालांकि, बेटी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। पोस्ट में राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ (Evaarah) रखा है। इस नाम के साथ उन्होंने लिखा, “हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा – भगवान का गिफ्ट।” बेटी का नाम ‘इवारा’ सुनकर हर कोई सोशल मीडिया पर प्यार बसरा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

 

सेलिब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं 

इस पोस्ट पर बॉलीवुड और क्रिकेट जमकर बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हार्ट इमोजी के साथ शुभकामना दी। मलाइका अरोड़ा ने हार्ट और नजर उतारने वाली इमोजी पोस्ट की। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ढेर सारी हार्ट इमोजी के साथ प्यार जताया। एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने लिखा, “ये सबकुछ है।” वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, “नाम बहुत प्यारा है सर।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

 

साल 2023 में की थी शादी

बता दें,  केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।  केएल राहुल और अथिया शेट्टी की जिंदगी में आई इस नन्ही खुशखबरी ने उनके फैंस और चाहने वालों को भी बेहद खुश कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

Akshay Kumar की ‘केसरी 2’ रिलीज के कुछ घंटों में हुई लीक, बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है बुरा असर

Akshay Kumar की ‘केसरी 2’ रिलीज के कुछ घंटों में हुई लीक, बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है बुरा असर

Kesari Chapter 2 leaked:  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही ये मूवी भी बाकी फिल्मों की तरह ऑनलाइन लीक (online leaked) हो गई। कई पायरेसी वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। इस लीक से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा असर पड़ सकता है, खासकर इसके शुरुआती वीकेंड में, जो प्रोडक्शन लागत वसूलने के लिए महत्वपूर्ण है।

फिल्म निर्माता के लिए हुई परेशानी

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को कई टोरंट साइट्स जैसे फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ सहित कई अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट में लीक किया गया है। फिल्म के निर्माताओं और इंडस्ट्री विश्लेषकों ने इस घटना पर चिंता जताई है, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक पायरेसी के खिलाफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले सिकंदर भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और इसकी सलमान की फिल्म पर काफी बुरा असर पड़ा था।

 

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।

 

 

 

 

 

 

सिनेमा पर छाई Kesari 2, फैंस को पसंद आया Akshay Kumar का सी. शंकरन नायर किरदार

सिनेमा पर छाई Kesari 2, फैंस को पसंद आया Akshay Kumar का सी. शंकरन नायर किरदार

Kesari 2 Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई।

लोगों को पसंद आया अक्षय का किरदार

इस बार कहानी कोर्टरूम ड्रामा के रूप में सामने आती है, जहां अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं नायर एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई लड़ी। अभिनेता की एक्टिंग और उनका किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

फैंस के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन साझा करते आ रहे हैं। जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है। एक यूजर ने कहा कि, अक्षय कुमार ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है।

 

कहानी और प्रस्तुति

‘केसरी चैप्टर 2’ एक भावनात्मक और शक्तिशाली कोर्टरूम ड्रामा है, जो ऐतिहासिक घटनाओं को प्रामाणिकता के साथ दर्शकों तक पहुंचाती है। निर्देशक करण सिंह त्यागी ने जलियांवाला बाग की त्रासदी को संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश किया है। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।

बॉक्स ऑफिस

‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग को से  अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और पहले दिन 4,000ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों ने पसंद किया था, जिससे फिल्म के लिए अच्छा बज बना। हालांकि, फिल्म ने आज कितनी कमाई की है इसका पता शाम तक चलेगा।
नए मिशन पर निकले Sunny Deol,  जाट के बाद अभिनेता ने किया जाट 2 का एलान

नए मिशन पर निकले Sunny Deol, जाट के बाद अभिनेता ने किया जाट 2 का एलान

Jaat 2: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में है। ये मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई। सिनेमाघरों से फिल्म हटी भी नहीं कि अभिनेता ने इसके दूसरे पार्ट का भी एलान कर दिया। गुरुवार को सनी पाजी ने अनाउंसमेंट कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने उनके फैन्स के बीच हलचल मचा दी है।

जाट के बाद अब जाट 2

सनी देओल (Sunny Deol New Film) की फिल्म जाट 2 को लेकर किसी के मन में उम्मीद नहीं थी कि इनती जल्दी ये अनाउंसमेंट हो जाएगी, लेकिन ऐसा अब हो चुका है। सनी देओल ने एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है जाट 2 और इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- जाट एक नए मिशन पर #jaat2।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

पोस्टर से यह पुष्टि होती है कि सीक्वल का निर्देशन भी गोपीचंद मालिनेनी (Gopichand Malineni) करेंगे। पोस्टर में फिल्म के तीन निर्माताओं नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी बताए गए हैं। मैथरी मूवी मेकर्स सीक्वल का भी समर्थन करेंगे। सनी की वापसी के अलावा कलाकारों की कोई घोषणा नहीं की गई है।

जाट की कमाई

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Sunny Deol Jaat) को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले मूवी का जिस तरह से फैंस के बीच बज बना हुआ था, वैसे अब नहीं है। जाट ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ₹57.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ये रिपोर्ट Sacnilk.com की है। बुधवार को फिल्म ने ₹3.31 करोड़ की कमाई की। जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह कलेक्शन में गिरावट थी। दुनिया भर में लगभग ₹75 करोड़ की कमाई की है। जिस तरह से कलेक्शन गिर रहे हैं, ऐसा लगता नहीं है कि जाट दुनिया भर में ₹100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी और भारत में अपने नेट कलेक्शन के साथ इसे हासिल करने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

सनी की पहली अखिल भारतीय एक्शन फ़िल्म ‘जाट’ निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी भाषा में पहली फ़िल्म थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में हैं और साथ ही रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, ज़रीना वहाब और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।