Site icon Bollywood Baithak

Fawad Khan की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के गाने यूट्यूब से किए डिलीट, भारत में बैन हुई फिल्म

Fawad Khan Post:  पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सभी के अंदर आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस समय हर किसी के दिल में बदले की भावना है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई कड़े नियम लागू कर दिए हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) पर भी लोग गुस्सा निकाला है। इस आतंकी हमले के बाद से फवाद खान और उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया पर भारत में इस फिल्म को बैन करने की मांग  की जा रही है।

अबीर गुलाल के गाने डिलीट

निर्माताओं ने अपने यूट्यूब इंडिया चैनल से फिल्म के गाने भी हटा दिए हैं। बीते दिनों फिल्म के दो दो गाने रिलीज हुए थे। पहला खुदाया इश्क नाम का एक रोमांटिक ट्रैक और अंग्रेजी रंगरसिया नाम का एक पेपी डांस नंबर। हालांकि, दोनों गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। बता दें, फिल्म का नया गाना तैन तैन बुधवार को रिलीज होना था जो अब नहीं हुआ है।

 

फवाद खान ने का पोस्ट

फवाद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुख जाहिर किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए स्ट्रेंथ और हीलिंग की प्रार्थना करते हैं।

 

भारत में बैन हुई फिल्म


पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को रोकने के लिए आवाज उठाई गई। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

 

 

 

 

Exit mobile version