Sidharth Malhotra Slams Paps: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी गुड न्यूज शेयर की थी, जिसमें बताया था कि जल्द ही वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में सिद्धार्थ अपनी वाइफ का पूरा-पूरा ख्याल रख रहे हैं। इस बीच इस कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिड पैपराजी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। अब एक्टर ने ऐसा क्यों किया ये आपको वीडियो देखकर ही पता चलेगा।
वाइफ के साथ क्लीनिक पहुंचे सिड
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए काफी बेताब है। ऐसे में बुधवार को ये कपल मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुआ। इस मौके पर कियारा बेबी बंप के साथ नजर आई। एक्ट्रेस ने फेस पर मास्क पहना हुआ था।
पैप्स पर भड़कते अभिनेता
इसी दौरान से सिद्धार्थ (Sidharth Video) का एक अलग रूप देखने को मिला। सिड अपनी वाइफ को पैप्स की भीड़ से प्रोटेक्ट करते हुए उन पर भड़कते नजर आए। वीडियो में कियारा गाड़ी में बैठती हैं पैप्स अपने कैमरे के साथ उनकी गाड़ी के करीब पहुंच जाते हैं। ऐसे में सिद्धार्थ आते ही चिल्लाते हैं- ‘पीछे हटो, तमीज में रहो। मुझे गुस्सा मत दिलाओ, बिल्कुल पीछे हटो।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आए थे। अब एक्टर ‘परम सुंदरी’ में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी बतौर लीड एक्ट्रेस होंगी।