Bam Bam Bhole Song: देशभर में इस वक्त होली की धूम देखने को मिल रही है। 13 और 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाना है, लेकिन भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। वहीं फिल्मी दुनिया में भी होली के कई गाने रिलीज हो रहे हैं। जो इस साल होली पर धूम मचा रहे है। इन्हीं में से एक है सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का गाना ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole Song) जो आज यानी 11 मार्च को रिलीज हो गया है। एक दिन पहले सोमवार को इस होली सॉन्ग का टीजर रिलीज हुआ था और अब जब यह गाना रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।
सलमान और रश्मिका का डांस
‘सिकंदर’ के ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole Song) गाने ने रंगों के त्योहार होली का मूड सेट कर दिया है। इसी के साथ सलमान और रश्मिका का एनर्जेटिक डांस भी काफी पसंद आ रहा है। ये गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस होली सॉन्ग की बात करे तो लाल रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस में सलमान खान पूरे स्वैग के साथ नाचते हुए गा रहे हैं।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
इस गाने को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है। एक ने फैन ने लिखा है, ‘परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग।’ दूसरे फैन ने लिखा है, ‘प्रीतम+शान+समीर अनजान= बूम, धमाकेदार।’ एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘यह होली का मास्टरपीस है।
कब रिलीज होगी ‘सिंकदर’
‘सिकंदर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है। जो इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर और पहला गाने ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हो चुका है, जिसे बंपर रेस्पॉन्स मिला है।
https://www.youtube.com/watch?v=INSOyREDJ7k