बहन सोनू से तलाक के बाद Neha Kakkar ने भाई टोनी को दिया शानदार गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

बहन सोनू से तलाक के बाद Neha Kakkar ने भाई टोनी को दिया शानदार गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

Neha Kakkar Video:  बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए है, जिन्हें आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। सिंगर ने गाने की शुरुआत बचपन में अपनी बड़ी सोनू कक्कड़ के साथ की थी। सालों तक दोनों बहनों ने अपने पापा के साथ भगवान के गाने गाए और फिर सिंगर की किस्मत बदली और आज एक सुपरहिट सिंगर बनी, लेकिन बीते दिनों नेहा की बड़ी बहन सोनू ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने हमेशा के लिए अपने भाई बहन यानी नेहा और टोनी (Neha And Tony Kakkar)से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। उन्होंने सिब्लिंग्स डिवोर्स (Siblings Divorce) ले लिया है। इस बीच नेहा ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए शानदार तोहफे को चुना। 

नेहा का शानदार तोहफा 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ से बेहद प्यार करती है। ऐसे में उन्होंने उसके बर्थडे पर भाई टोनी के लिए पर्मानेंट टैटू बनवाया है और ये वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ‘जो भी हूं, उसका बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है। इसलिए टोनी भाई ये आपके लिए है।’ इसके बाद नेहा टैटू बनवाने वाला वीडियो शेयर करती हैं और कहती हैं- मैं कांप रही हूं, क्योंकि मैं डर गई हूं। यह टैटू उस समय बनवाया गया जब सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी के साथ रिश्ता तोड़ने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)


नेहा ने अपने हाथ पर ‘NK’ और ‘TK’ का टैटू बनवाया है। ये दोनों भाई-बहन के नाम के पहले अक्षर है। इस टैटू ने नेहा और टोनी के बीच मजबूत रिश्ते को उजागर किया, लेकिन सोनू के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाए।

 

 

 

 

 

 

 

Govinda का Sunita Ahuja का पारा हुआ हाई,  पैपराजी को दिया ऐसा जवाब

Govinda का Sunita Ahuja का पारा हुआ हाई, पैपराजी को दिया ऐसा जवाब

Govinda Wife Sunita Ahuja:  एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के रिश्ते को लेकर पिछले काफी महीनों से सोशल मीडिया पर हलचल मच रही है। खबर थी कि दोनों अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं। वहीं, कई बार सुनीता ने इस पर रिएक्शन भी दिया और इन खबरों को अफवाह बताया। इन सबके बीच अब सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पति गोविंदा का नाम सुनकर ऐसा रिएक्ट किया कि सोशल मीडिया पर फिर से दोनों के अलग होने की खबर को हवा मिल रही है।

फैशन वीक में नजर आईं सुनीता

रविवार को सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) एक बेटे के साथ मुंबई में एक फैशन शो का हिस्सा बनीं। इस मौके पर सुनीता ने बेटे यशवर्धन के साथ रैंप वॉक किया, जो काफी सुर्खियों में है। इसी के साथ इस शो का एक वीडियो  भी सामने आया, जिसमें वो पति गोविंदा (Govinda) का नाम सुनते ही एक्सप्रेशन बदल लेती हैं। इस वीडियो में देख सकते है कि उनसे मीडिया ने पूछा, कैसी हैं आप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, बढ़िया, कैसे लग रहे हैं। इस पर पैपराजी ने कहा, बहुत अच्छे लग रहे हैं। इसके बाद एक फोटोग्राफर ने सुनीता से पूछा, मैम सर कैसे हैं। ये सुनते ही सुनीता बेटे यशवर्धन को छोड़कर वहां से तुरंत निकल जाती है।

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग 

सुनीता (Sunita Ahuja) के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘एक और जया बच्चन इंडस्ट्री में तैयार हो रही हैं।’ दरअसल, जया बच्चन भी अकसर पैपराजी पर गुस्सा हो जाती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनका ज्यादा नहीं हो रहा है, ड्रामा, पब्लिसिटी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है कि सुनीता और गोविंदा का तलाक हो ही गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

तलाक पर क्या बोली थीं सुनीता आहूजा?

बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने उनके और गोविंदा के तलाक की खबर फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, “मेरी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। ये पॉजिटिव है या नेगेटिव सिर्फ मुझे पता है। यह लोग कुत्ते हैं तो भौकेंगे ही। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से इस तरह की बातें न सुन लें तब तक आपको किसी भी तरह की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

 

 

 

 

शहतूत का स्वाद लेने के लिए पेड़ पर जा चढ़े Salman Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिकंदर का वीडियो

शहतूत का स्वाद लेने के लिए पेड़ पर जा चढ़े Salman Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिकंदर का वीडियो

Salman Khan Video:  बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर का जादू फैंस पर नहीं चलाव और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब सलमान खान के फैंस को उनकी नई मूवी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मूवी आने से पहले भाईजान ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं।

पेड़ पर चढ़े भाईजान

देश भर में गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में अभिनेता मुंबई की गर्मी से दूर अपना वक्त इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस पर बीता रहे हैं जहां वो थोड़ा देसी लाइफ स्टाइल भी एन्जॉय कर रहे हैं और पेड़ से तोड़कर फल भी खा रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं 59 सलमान (Salman Farmhouse Video) तेजी से पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर पेड़ की टहनियों को झाड़ते हुए शहतूत तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

फैंस को पसंद आया वीडियो

सलमान खान (Salman Khan Video)  को इस तरह से पेड़ पर चढ़कर शहतूत तोड़ते देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूज़र ने कहा, ‘इस ऐज में भाई पेड़ पर चढ़ रहे हैं और इनके फिटनेस पर ट्रोल करने वाले चार फ्लोर नहीं चढ़ सकते।’ एक और ने कहा- आज भी बहुत फिट हैं सलमान सर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फार्म हाउस का माहौल

बता दें, सलमान (Salman Farmhouse) का पनवेल फार्महाउस मुंबई से करीब 35 से 40 किलोमीटर दूर है। भाईजान का ये फार्म हाउस उनकी छोटी बहन के नाम है, जिसे खुद सलमान ने ही तोहफे में दिया था। वह परिवार के साथ अक्सर वहां समय बिताते जाते रहते हैं। यरहां पर सलमान खान ने अपनी फिल्म की भी शूटिंग की हुई है। यह फार्म हाउस हरे-भरे पेड़ों और प्रकृति से घिरा हुआ है।

सलमान की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ हाल ही में रिलीज हुई थी। जो ज्यादा खास पर्दे पर नहीं चली। इसके अलावा एक्टर जल्द दबंग 4, किक 2 और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आएंगे।

 

 

 

 

 

 

Ankita Lokhande ने शेयर किया अपना बेडरूम और बाथरुम वीडियो, पति विक्की संग किया रोमांस

Ankita Lokhande ने शेयर किया अपना बेडरूम और बाथरुम वीडियो, पति विक्की संग किया रोमांस

Ankita Lokhande Bedroom Video:  टीवी की मोस्ट पॉपुलर हसीना एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2021 में उन्होंने विक्की जैन से शादी की थी। आए दिन सोशल मीडिया पर पति संग फोटोज और वीडियो साझा करती रहती हैं। अब एक बार फिर अंकिता ने पति संग रोमांटिक वीडियो साझा किया।

अंकिता-विक्की का रोमांस 

अंकिता (Ankita) ने हाल ही में अपनी डेटिंग की एनिवर्सरी के मौके पर पति विक्की जैन (Vicky Jain) के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया।  10 अप्रैल को एक साथ रहने के सात साल पूरे होने का जश्न मनाया है। ठीक सात साल पहले वे अपनी पहली डेट पर गए थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने दिन को यादगार बनाने के लिए कमरे को फूलों से सजाया और एक सुंदर केक से लेकर सारे इंतजाम किए।

 

अंकिता ने कही दिल की बात 

अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही और कैप्शन लिखा, ‘हमारी पहली डेट को 7 साल हो गए हैं… और किसी तरह अभी भी ऐसा लगता है जैसे यह पहला दिन है। बहुत सारी पहली चीजें हुई हैं, अनगिनत यादें, अपना खुद का घर बनाना और इस दौरान अंतहीन हंसी। हर दिन, हर पल, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं। यह कभी आसान नहीं था क्योंकि प्यार करना कभी आसान नहीं होता लेकिन हम चाहते थे कि यह कामयाब हो। हम एक-दूसरे को चाहते थे। प्यार में दो लोगों से लेकर हर मायने में सच्चे साथी बनने तक, डेटिंग के 7 साल… 7 फेरों के साथ सील हो गए।’

क्या प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस

विक्की जैन ने iwmbuzz से खास बातचीत के दौरान अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी मिल सकती हैं। इस बातचीत में विक्की ने ये भी कहा है कि, ‘हमें बेबी तो करना ही है, बेबी से स्पेशल चीज हमारे लिए कुछ नहीं है। इसको लेकर हम दोनों एक्साइटिड है।  अब प्लान बस चालू है। शादी हो गई है, शादी होने एक प्लानिंग होता है। इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद आप सभी को भी। कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों दोनों  कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

माफी वीडियो के बाद जाम छलकाती नजर आईं Apoorva Mukhija, वायरल हो रहा है ये वीडियो

माफी वीडियो के बाद जाम छलकाती नजर आईं Apoorva Mukhija, वायरल हो रहा है ये वीडियो

Apoorva Mukhija New Video: कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में आई। इस विवाद के बाद कुछ समय तक एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आई और 1 अप्रैल 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे।

इसके उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की और नेटिजन्स से मिली जान से मारने और बलात्कार की धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए। अपूर्वा यहीं नहीं रूकी उन्होंने इसके बाद अपने यूट्यूब (YouTube) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट कैसे मिला। विवाद के बाद उनके साथ क्या हुआ और अब वो कैसे इससे उबर रही हैं। इसी बीच उनकी एक नई वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख यूजर्स फिर से अपूर्वा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अपूर्वा मखीजा का हैरान करने वाला वीडियो

कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) की अभी पुरानी वीडियो लोगों तक पहुंच ही रही थी कि गुरुवार को उनकी एक नई वीडियो एक्स अकाउंट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह गाड़ी में बैठी शराब पीती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अपूर्वा किसी से कहती नजर आ रही है कि ‘बहुत उल्टी आ रही है भाई। इसके बाद वह शराब की बोलत हाथ में लेती है और पीना शुरू करती है। इसके बाद वह एक और ड्रींक लेती है और पीने लगती है।

इस वीडियो में अपूर्वा के अलावा एक शख्स की भी आवाज सुनाई दे रही है। जो उन्हें शराब पीने के लिए बोलता है और ठीक वैसे ही वह करती नजर आ रही हैं। हालांकि, ये वीडियो अभी का है या पुराना है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस वीडियो को 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 नाम के शख्स ने साझा किया है।

साल 2023 में किया था एक्टिंग में डेब्यू

अपूर्वा मॉडल ने साल 2023 में आए वेब शो Who’s Your Gynac से एक्टिंग में डेब्यू किया था। साल 2024 में उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी के साथ रैंप वॉक भरी किया था। अपूर्वा की मानें तो वह एक पुराने ब्रेकअप की वजह से कंटेंट क्रिएटर बनीं. वह इतना पैसा कमाना चाहती थीं कि मुंबई में अपना घर बना सकें।

 

 

 

 

 

आखिरकार RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल से कह दी दिल की बात,  यूजर बोले- मिल गई भाभी 2

आखिरकार RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल से कह दी दिल की बात, यूजर बोले- मिल गई भाभी 2

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal:  क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Chahal) का बीते दिनों धनश्री वर्मा से तलाक हुआ। तलाक के बाद चहल का नाम बड़ी ही तेजी से मुंबई की आरजे महवश संग जुड़ता नजर आ रहा है। कहा जा रहा हर कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। अब हाल ही में महवश ने इन अफवाहों को एक बार फिर से हवा दी है। आरजे ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र संग फोटो शेयर की है और खास नोट भी लिखा है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। 

IPL में युजवेंद्र को सपोर्ट कर रही हैं महवश  

वहीं बीते दिन महवश (RJ Mahvash) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं। उन्होंने स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड चहल के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। मंगलवार को मैच के दौरान महवश स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं। साझा की गई तस्वीरों मेंआरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, “ कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का।

फैंस बोले भाभी 2 मिल गई

वहीं आरजे महवश की इस पोस्ट पर यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भाभी 2 मिल गई भाई लोग। दूसरे यूजर ने लिखा, ” भाभी 2। वहीं एक अन्य ने लिखा, ” ‘अब तो कंफर्म हो गया है।

 

रिश्ते में खा चुकी हैं धोखा

हाल ही में एक पॉडकास्ट में महवश ने अपनी पर्नसल लाइफ से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि वे पहले किसी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन कई बार उस व्यक्ति ने उनके साथ चीटिंग, विश्वासघात किया था। तीन बार उसने धोखा दिया। इससे उनके ऊपर नेगेटिव असर हुआ। वे काफी टूट गई थीं। इसके अलावा  उन्होंने यह भी बताया कि जब वह 19 साल की थी तो उनकी सगाई हो गई थी। हालांकि, ये सगाई 2 साल बाद टूट गई थी।