Site icon Bollywood Baithak

संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा रिलीज

The Bhootnii New Release Date:  फिल्म ‘द भूतनी’ एक आगामी हिंदी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान मुख्य भूमिकाओं में  नजर आने वाले हैं। मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट आया है, जिसमें मेकर्स ने कुछ बदलाव किए है।

‘द भूतनी’ की नई रिलीज डेट

हाल ही में मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की है। अब यह फिल्म 1 मई 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च 2025 को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (30 मार्च 2025 को रिलीज) के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसने दर्शकों में उत्साह बढ़ाया।

क्यों बदली रिलीज डेट

बता दें, मेकर्स ने रिलीज डेट का बदलाव इसलिए किया है, क्योंकि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से रिलीज हो रही है। ऐसे में संजय दत्त पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ नहीं भिड़ने वाले। ऐसे में इस मूवी की रिलीज डेट को बदला गया है।

क्या है फिल्म की कहानी

यह एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हॉरर और हास्य का मिश्रण है। मौनी रॉय एक भूतनी की भूमिका में हैं, जबकि संजय दत्त भूतों से लड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे। पलक तिवारी का किरदार ‘प्यार की रक्षक’ के रूप में पेश किया गया है।  फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, जबकि मान्यता दत्त और हुनर मुकुट सह-निर्माता हैं। बता दें, ‘द भूतनी’ के मेकर्स इसे एक यादगार हॉरर-कॉमेडी अनुभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

 

Exit mobile version