संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा रिलीज

संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा रिलीज

The Bhootnii New Release Date:  फिल्म ‘द भूतनी’ एक आगामी हिंदी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान मुख्य भूमिकाओं में  नजर आने वाले हैं। मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट आया है, जिसमें मेकर्स ने कुछ बदलाव किए है।

‘द भूतनी’ की नई रिलीज डेट

हाल ही में मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की है। अब यह फिल्म 1 मई 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च 2025 को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (30 मार्च 2025 को रिलीज) के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसने दर्शकों में उत्साह बढ़ाया।

क्यों बदली रिलीज डेट

बता दें, मेकर्स ने रिलीज डेट का बदलाव इसलिए किया है, क्योंकि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से रिलीज हो रही है। ऐसे में संजय दत्त पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ नहीं भिड़ने वाले। ऐसे में इस मूवी की रिलीज डेट को बदला गया है।

क्या है फिल्म की कहानी

यह एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हॉरर और हास्य का मिश्रण है। मौनी रॉय एक भूतनी की भूमिका में हैं, जबकि संजय दत्त भूतों से लड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे। पलक तिवारी का किरदार ‘प्यार की रक्षक’ के रूप में पेश किया गया है।  फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, जबकि मान्यता दत्त और हुनर मुकुट सह-निर्माता हैं। बता दें, ‘द भूतनी’ के मेकर्स इसे एक यादगार हॉरर-कॉमेडी अनुभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

 

Raveena Tandon ने पैपराजी के साथ की ऐसी हरकरत, बेटी Rasha Thadani  भी देखती रह गई

Raveena Tandon ने पैपराजी के साथ की ऐसी हरकरत, बेटी Rasha Thadani भी देखती रह गई

Raveena Tandon Video:  अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड स्टार की दोस्ती पैपराजी से काफी अच्छी होती है। एयरपोर्ट पर पैप्स रोजाना सेलेब्स से मुलाकात करते ही रहते हैं और हाल चाल भी पहुंचते है। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का पैप्स से काफी अच्छा रिश्ता है। वह हमेशा एयरपोर्ट के फोटोग्राफर (Photographer) पर अपनी दरियादिली दिखाती नजर आती है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे देख फैंस के साथ-साथ उनकी बेटी भी एक पल के लिए हैरान रह गई।

रवीना ने जीता लोगों का दिल

रवीना टंडन ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, एक्ट्रेस बेटी राशा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां उन्हें हमेशा की तरह पैपराजी नजर आए और इस बार उन्हें एक फोटोग्राफर (Photographer) को अपने सोने के झुमके गिफ्ट किए।

रवीना का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर (Photographer) विरल भियानी ने शेयर किया है। इसमें देख सकते है रवीना अपने झुमके उतारती हैं और मुस्कुराते हुए उन्हें एक फोटोग्राफर को दे देती हैं जबकि उनकी बेटी राशा थडानी उन्हें देखती रह जाती है।

https://www.instagram.com/p/DG1FzEoN2YU/?hl=hi

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब रवीना (Raveena Tandon) ने किसी को सोने का तोहफा दिया हो। इससे पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुईं थी। जहां उन्होंने नवविवाहित जोड़े को अपनी पसंदीदा शादी की चूड़ियां गिफ्ट में देती दिख रही हैं। लोगों ने रवीना की दिल खोलकर तारीफ की थी।

रवीना टंडन की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करे तो रवीना को आखिरी बार संजय दत्त की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में देखा गया था।  इसके बाद, वह अनीस बज्मी की वेलकम फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, दिशा पटानी, परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आएंगे।