Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी आपनी आने वाली ओटीटी फिल्म फिल्म ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर से पहले मूवी का गाना जादू (Jaadu song) रिलीज हुआ था, जिसके चलते जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) डांस करते नजर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी जमकर चर्चा हो रही है और उनका डांस मूव्स उनके सभी फैंस के लिए बहुत बड़े सरप्राइज की तरह है। अभिनेता ने अपने डांस पर चुप्पी भी तोड़ी है।
सोशल मीडिया पर छाया जयदीप का जादू
ज्वेल थीफ का पहला ट्रैक जादू लगभग एक हफ़्ते पहले रिलीज़ हुआ था और तब से ही इंटरनेट पर जयदीप अहलावत के शानदार मूव्स की धूम मची हुई है। इससे पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अपनी एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाला यह एक्टर अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से भी सभी को दीवाना बना सकता है।
‘कभी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली’
मिड-डे से इस बारे में बात करते हुए जयदीप ने माना कि फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद को भी उनके डांस में रुचि के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, जब उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया, तो अहलावत ने मुस्कुराते हुए तुरंत कहा, “मैं इतना डांस कर सकता हूं।” अभिनेता ने आगे बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि वह डांस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कभी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली। आगे उन्होंने कहा, “वे आसानी से केवल सैफ और निकिता के साथ ही गाना शूट कर सकते थे, लेकिन कुणाल और मुझे शामिल किया गया। मैंने अवसर देखा और इसे स्वीकार कर लिया।”
इस दिन रिलीज होगी ज्वेल थीफ
ये फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसका डायरेक्शन कूकी गुलाटी और रोब्बी ग्रेवाल ने मिलकर किया। सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।