Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ (Jaat) ने 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जाट फैंस को पसंद तो आ रही है, लेकिन सनी पाजी के फैंस में वो क्रेज नहीं देखने को मिल रहा है जो साल 2023 गदर 2 के दौरान सिनेमाघरों में देखा जा रहा था। मूवी को रिलीज हुए पूरे 4 दिन हो चुके है, लेकिन कलेक्शन रोजाना घटता ही नजर आ रहा है। आइए देखते है जाट (Jaat Box Office Collection) ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।
जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट
चौथे दिन (Collection Day 4) यानी 13 अप्रैल 2025 रविवार को फिल्म ने कुछ क्षेत्रों में दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन कुल मिलाकर यह कम ही रहा। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने अब तक कुल मिलाकर ₹40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जाट ने रिलीज के चौथे दिन ₹14.06 करोड़ कमाए। हालांकि, यह फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन रहा है।
जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट
फिल्म ने पहले दिन ₹9.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन, कलेक्शन ₹7 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन कलेक्शन ₹9.75 करोड़ रहा। फिल्म ने कुल ₹40.31 करोड़ की कमाई की है। ‘जाट’ की तुलना में ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40.1 करोड़ और कुल 525.45 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘जाट’ इस स्तर तक पहुंचने से कोसों दूर है।
100 करोड़ में बनी है जाट
जाट को पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने तैयार किया है। फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 100 करोड़ रुपये है और इसे साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल लीड में हैं और रणदीप हुड्डा-विनीत कुमार सिंह नेगेटिव रोल में. रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्ण्न, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी अहम रोल में दिखे हैं।