Site icon Bollywood Baithak

Pahalgam में आतंकी हमले के बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का हुआ बहिष्कार

Abir Gulaal Boycott: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 से 27 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग बुरी तरह से घायल हुए है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस हमले के बाद एक बार देशभर में शोक की लहर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म अबीर गुलाल को लेकर भी काफी बहिष्कार किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है ‘अबीर गुलाल’ का बहिष्कार

दरअसल, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) का बीते दिनों टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आ रहे हैं। एक बार हिंदी फिल्मों में पाक कलाकारों की एंट्री होती नजर आ रही है, जिसके चलते अब लोग बहिष्कार कर रहेर है कि बॉलीवुड सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकार नहीं चाहिए।

फिल्म के बहिष्कार की मांग

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा ‘भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या हम अभी भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज की इजाजत देने वाले हैं?’ एक और यूजर ने लिखा है ‘क्या भारतीय सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी अभिनेताओं के पक्ष में है?’ राजनीतिक पार्टी ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ इस फिल्म के महाराष्ट्र में रिलीज होने के खिलाफ है।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

 

 

 

Exit mobile version