Site icon Bollywood Baithak

Akshay Kumar की ‘केसरी 2’ रिलीज के कुछ घंटों में हुई लीक, बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है बुरा असर

Kesari Chapter 2 leaked:  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही ये मूवी भी बाकी फिल्मों की तरह ऑनलाइन लीक (online leaked) हो गई। कई पायरेसी वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। इस लीक से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा असर पड़ सकता है, खासकर इसके शुरुआती वीकेंड में, जो प्रोडक्शन लागत वसूलने के लिए महत्वपूर्ण है।

फिल्म निर्माता के लिए हुई परेशानी

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को कई टोरंट साइट्स जैसे फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ सहित कई अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट में लीक किया गया है। फिल्म के निर्माताओं और इंडस्ट्री विश्लेषकों ने इस घटना पर चिंता जताई है, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक पायरेसी के खिलाफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले सिकंदर भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और इसकी सलमान की फिल्म पर काफी बुरा असर पड़ा था।

 

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version