by aditi | Apr 19, 2025 | बॉलीवुड
Kesari Movie Box Office Collection: अक्षय कुमार, आर. माधवन, और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, और लियो मीडिया कलेक्टिव ने प्रोड्यूस किया है। गुड फ्राइडे के मौके पर फिल्म को पहले दिन अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कलेक्शन कम रहा। आइए जानते है पहले दिन केसरी ने कितने कमाए।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क और अन्य ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) ने पहले दिन और दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7- 7 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन 8-10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की तुलना में कम प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को कुल 17.40% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। अपने पहले दिन, इसके सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 12.67% थी, जबकि दोपहर और शाम के शो दोनों के लिए यह थोड़ी बढ़कर 19.76% हो गई थी।

दूसरे दिन का कलेक्शन
Sacnilk ने दूसरे दिन का कलेक्शन शेयर किया है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन, रात 9.30 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर ₹7 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने अब तक 7.66 करोड़ रुपये कमाए हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे। अब तक ऐसा लग रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन की कमाई को थोड़े अंतर से पार कर पाएगी।

फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 15.41 करोड़ रुपये हो गया है। केसरी चैप्टर 2 ने शनिवार को हिंदी में कुल 20.47% ऑक्यूपेंसी हासिल की। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 11.68% रही। वीकेंड होने के कारण दोपहर और शाम के शो में ऑक्यूपेंसी बढ़कर क्रमशः 22.91% और 26.83% हो गई।
फिल्म की कहानी
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक वकील हैं और जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी थी। इस बीच, आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं।
by aditi | Apr 18, 2025 | बॉलीवुड
Kesari Chapter 2 leaked: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही ये मूवी भी बाकी फिल्मों की तरह ऑनलाइन लीक (online leaked) हो गई। कई पायरेसी वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। इस लीक से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा असर पड़ सकता है, खासकर इसके शुरुआती वीकेंड में, जो प्रोडक्शन लागत वसूलने के लिए महत्वपूर्ण है।
फिल्म निर्माता के लिए हुई परेशानी
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को कई टोरंट साइट्स जैसे फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ सहित कई अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट में लीक किया गया है। फिल्म के निर्माताओं और इंडस्ट्री विश्लेषकों ने इस घटना पर चिंता जताई है, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक पायरेसी के खिलाफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले सिकंदर भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और इसकी सलमान की फिल्म पर काफी बुरा असर पड़ा था।

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।
by aditi | Apr 18, 2025 | बॉलीवुड
Kesari 2 Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई।
लोगों को पसंद आया अक्षय का किरदार
इस बार कहानी कोर्टरूम ड्रामा के रूप में सामने आती है, जहां अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं नायर एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई लड़ी। अभिनेता की एक्टिंग और उनका किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फैंस के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन साझा करते आ रहे हैं। जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है। एक यूजर ने कहा कि, अक्षय कुमार ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है।
कहानी और प्रस्तुति
‘केसरी चैप्टर 2’ एक भावनात्मक और शक्तिशाली कोर्टरूम ड्रामा है, जो ऐतिहासिक घटनाओं को प्रामाणिकता के साथ दर्शकों तक पहुंचाती है। निर्देशक करण सिंह त्यागी ने जलियांवाला बाग की त्रासदी को संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश किया है। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।
बॉक्स ऑफिस
‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग को से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और पहले दिन 4,000ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों ने पसंद किया था, जिससे फिल्म के लिए अच्छा बज बना। हालांकि, फिल्म ने आज कितनी कमाई की है इसका पता शाम तक चलेगा।
by aditi | Apr 9, 2025 | बॉलीवुड
Kesari 2: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस मूवी का टीजर और ट्रेलर दोनों की रिलीज हो चुके हैं। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को अभिनेता का फिल्म से एक नया लुक रिलीज हुआ है। जिस पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कथकली लुक में नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर अपना ये लुक शेयर किया है, जिसमें वह कथकली पोशाक और मेकअप में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह कोई पोशाक नहीं है। यह प्रतीक है- परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का, मेरे राष्ट्र का। सी शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं लड़ी। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून के साथ लड़ाई लड़ी और उनकी आत्मा में आग थी। इस 18 अप्रैल को हम आपके लिए अदालती सुनवाई लेकर आए हैं, जिसे उन्होंने कभी पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढ़ाया।’

यह 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म “केसरी” का एक थीम आधारित सीक्वल है, हालांकि इसकी कहानी मूल फिल्म से पूरी तरह अलग है। जहां पहली “केसरी” फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, वहीं “केसरी चैप्टर 2″ 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को सामने लाती है।
फिल्म के बारे में
फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था। इस घटना में ब्रिटिश सेना के जनरल रेजिनाल्ड डायर ने बैसाखी के अवसर पर एकत्रित निहत्थे भारतीयों पर गोलीबारी का आदेश दिया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। फिल्म इस हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर केंद्रित है, विशेष रूप से भारतीय वकील और राजनेता सर चेट्टूर शंकरन नायर की उस कानूनी लड़ाई पर, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी। यह फिल्म रघु पलात और पुष्प पलात की किताब “द केस दैट शूक द एम्पायर” से प्रेरित है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसमें अक्षय (Akshay Kumar) के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी हैं। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार कन्नप्पा में नजर आने वालेहैं। हालांकि एक्टर इसमें कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा हाउसफुल 5, जॉली एल एल बी 3 जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
by aditi | Feb 24, 2025 | बॉलीवुड
Bollywood Baithak: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में पिछले डेढ़ महीने से महाकुंभ (Kumbh Mela) मेले चल रहा है। जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि स्नान पर खत्म होगा। ऐसे में अब तक इस स्नान के लिए देश के कई करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी महाकुंभ पहुंचे। सोमवार को खिलाड़ी कुमार ने संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की महाकुंभ (Kumbh Mela) से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देख सकते हैं कि वह भारी भीड़ के बीच श्रद्धा-भक्ति में लीन दिख रहे हैं। वहीं उनके चारों तरफ भारी सिक्यॉरिटी भी नजर आ रही है।
स्नान के बाद क्या बोले अक्षय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी की तारीफ की और कहा कि, ‘बहुत ही मजा आया. बहुत बढ़िया इंतजाम हैं. यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं। अक्षय ने आग कहा- ‘मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं। इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है। मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है। उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं।
https://x.com/its_aksquad/status/1893934769290740142
सास के साथ पहुंची कैटरीना
कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची। इस दौरान कटरीना ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। कटरीना के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच कलर का सूट पहना हुआ था। कटरीना से पहले उनके पति विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे थे।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम किरदार निभाया था। पर्दे पर फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया था। अब जल्द अभिनेता केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बंगला और वेलकम टू जंगल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।