Site icon Bollywood Baithak

Akshay Kumar लेकर आए जलियांवाला बाग का खौफनाक मंजर, केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Kesari 2 Trailer Out:  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2′ (Kesari 2 Trailer) का बज दर्शकों के बीज काफी बना हुआ है। बीते दिनों इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं आज 3 अप्रैल 2025 को इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh massacre) की सच्ची घटना को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है।

जलियांवाला बाग का खौफनाक मंजर

केसरी चैप्टर 2′ (Kesari 2) फिल्म ये अक्षय कुमार की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक होने वाली है। 3 मिनट 3 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में चली गोलियों की आवाज से होती है, जो दर्शकों को उस भयावह घटना का अहसास कराती है। अक्षय कुमार एक वकील, सर सी. शंकरन नायर, की भूमिका में नजर आते हैं। वे ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

इसके अलावा आर. माधवन एक विरोधी वकील के रूप में दिखाई देते हैं, जो ब्रिटिश क्राउन का प्रतिनिधित्व करते हैं। जबकि अनन्या पांडे उस दौर की एक ऐसी महिला के किरदार में हैं, जो कानून की पढ़ाई करती है और अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाती है।

दर्शकों को पसंद आया ट्रेलर

ट्रेलर (Kesari 2 Trailer) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है।  एक यूजर ने लिखा- आप सबसे बहादुर अभिनेता हैं, सुपरस्टार अक्षय कुमार सर। मिस्टर बॉन्ड 1991 से आपके प्रशंसक होने पर गर्व है।  मैं हमेशा आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।

अभिनेता अजय देवगन को भी पसंद आया ट्रेलर। उन्होंने तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा है- भगत सिंह की लड़ाई सड़कों पर थी, यह अदालत में थी – दोनों ने इतिहास बदल दिया। केसरी चैप्टर 2, ट्रेलर अब रिलीज़। मेरे मित्र और पूरी टीम को शुभकामनाएं।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

यह कहानी रघु पालन और पुष्पा पालन की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है, जो इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को उजागर करती है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

 

 

Exit mobile version