Site icon Bollywood Baithak

Yuzvendra Chahal ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash को लेकर किया ऐसे रिएक्ट, वीडियो देख समझ आएगा पूरा मामला

rj mahvash

rj-mahvash

RJ Mahvash Video:  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उनकी धनश्री वर्मा से करीब चार साल पुरानी शादी हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है। तलाक के बाद क्रिकेटर  इन दिनों आईपीएल मैच (IPL 2025) में खेलते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ कहा ये भी जा रहा है कि  आर जे माहवश (RJ Mahvash) को डेट भी कर रहे हैं।

दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। हालांकि, दोनों ने ही इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। अब आर जे माहवश (RJ Mahvash)  ने बॉयफ्रेंड को लेकर पोस्ट किया है, जिससे दोनों की चर्चा फिर से हो रही है।

 बॉयफ्रेंड पर क्या बोलीं आर जे माहवश

आर जे माहवश ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती है, ‘मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो होगा सिर्फ एक. वो ही दोस्त होगा, वो ही बेस्ट फ्रेंड होगा, वो ही बॉयफ्रेंड होगा और वो ही पति होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी. नहीं चाहिए भाई फर्जी दोस्त। बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते. मेरा वाला…काफी है. वो ही सबकुछ है। इसी के साथ आर जे माहवश नेँ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,  ‘1 दिन मेरा बॉयफ्रेंड बन जाएगा और मुझे तुम सब लड़कों को इग्नोर करना पड़ेगा।

 

युजवेंद्र ने किया रिएक्ट

आर जे की पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने रिएक्ट करते हुए उसे लाइक किया। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स अब जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हम लोगों की अगली भाभी आप ही होने वाल हो न? दूसरे यूजर ने लिखा- यूजी भाई का लाइक इतनी जल्दी कैसे आता है। 15 सेकंड में लाइक कर दिया यूजी भाई ने। तीसरे यूजर ने लिखा- यूजी भाई को बता के पोस्ट करती है तभी तो आ जाता है लाइक फटाफट।

 

 

 

Exit mobile version