Shaka Laka Boom Boom: टीवी के 90 के दौर की अगर बात करें तो इस पर न सिर्फ सास बहू सीरियल्स को ही एहमित दी जाती थी बल्कि किड्स का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता था। मेकर्स बच्चों के सीरियल्स को भी लेकर आते थे, जिसमें से एक शो ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) भी था। इस शो ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपना राज किया। अगर आप भी 90 के दशक वाले है तो आपको याद होगा की उन दिनों इस सीरियल्स का क्रेज अलग लेवल पर था। बच्चे स्कूल का होमवर्क खत्म कर इस शोज को देखने के लिए टीवी का बटन झट से ऑन करते थे।
हालांकि, वक्त के साथ-साथ अब छोटे पर्दे पर काफी कुछ बदलाव हुआ है। पहले की तरह अब सीरियल्स नहीं आते और जो पुराने थे वो अब बंद हो चुके हैं, लेकिन फिर भी इन शोज का चाव ऐसा है कि अब भी लोग उन्हें दोबारा देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए हम आपको इस शो के बारे में बताते हैं कि आखिर क्यों इसे महज 4 साल में ही बंद कर दिया था।
बचपन का हिट शो
‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) को लंबे समय तक टीवी के मशहूर चैनल स्टार प्लस पर देखा गया था, लेकिन असल में ये इसी चैनल पर ये शो शुरू नहीं हुआ था। इस शो की शुरुआत हुई थी दूरदर्शन पर साल 2000 में और संजू नाम का लीड रोल प्ले कर रहे थे विशाल सोलंकी (Vishal Solanki)। इस शो के उस वक्त महज 30 ही एपिसोड बने थे। इन दिनों लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं किया था। समय बीता और फिर ये शो डीडी से यह शो स्टार प्लस चैनल पर जा पहुंचा। शो के शिफ्ट होने के साथ-साथ चाइल्ड आर्टिस्ट में भी बदलाव हुआ और फिर आए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)।
विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था
इस शो को जाने माने डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य (Vijay Krishna Acharya) ने बनाया था। बता दें, उन्होंने बड़े पर्दे पर कई फिल्में भी बनाई। विजय ने इस शो में दिखाया कि संजू के पास एक पेंसिल होती है, जिससे वह जो चाहता है वो पेपर बनाता है और चीज असलियत में सामने आ जाती थी। इस सीरियल से बच्चे इतने प्रभावित थे कि बाजार में ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) दिखाई जाने वाली पेंसिल बाजार में भी बिकने लगी थी।
शो के बंद होने का कारण
इस शो के करीब चार एपिसोड आए थे, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस पहला सीजन हुआ था। इसमें संजू का बचपन उसके दोस्त और पेरेंट्स को दिखाया गया था। 2004 में इस शो की कहानी फ्यूचर पर दिखाई गई थी, जो साल 2022 की थी। इस में छोटे संजू का बड़ा फ्यूचर देखने को मिला था।
आखिर में स्टोरी राइटर के पास ऐसी कोई कहानी नहीं बची थी, जिससे वह इस शो को और आगे खींच पाते। ऐसे में 10 अक्टूबर 2004 को ऑफ एयर किया गया। करीब 4 सीजन के बाद इस शो ने छोटे पर्दे को अलविदा कहा था। हालांकि, इस शो का री-टेलिकास्ट भी हुआ है।