Site icon Bollywood Baithak

क्या Devoleena Bhattacharjee का दिखा बेबी बंप? पति संग शेयर की रोमांटिक फोटो

Devoleena Bhattacharjee Second Pregnancy?

Devoleena Bhattacharjee Second Pregnancy?

Devoleena Bhattacharjee Second Pregnancy?:  टीवी के फेम शो साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी काफी समय से छोटे पर्दे से दूर है और अपने बेटे जॉय की परवरिश कर रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेम मां बनी थी। अब देवोलीना ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर है, जिसमें वह पति संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। इसकी के साथ एक्ट्रेस के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की भी खबर काफी जोरो से है।

देवोलीना का पति पर प्यार 

देवोलीना ने हाल ही में पति को बर्थडे विश करते हुए फोटोज शेयर की। इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार हैप्पी बर्थडे। तूफान में मैं शक्ति, उथल-पुथल जिंदगी में मेरी शांति और मेरे हर दिन की मुस्कुराहट। तुम्हारे साथ आगे जिंदगी में बढ़ना मेरे सपने के सच होने जैसा है. लव यू शोनू।

 

देवोलीना का लुक

इन फोटोज में देवोलीना स्ट्रैपलेस ड्रेस पहने पति संग रोमांस करती दिखीं। उन्होंने पति की आंखों में आंखे डाले पोज दिए। फोटोज में यूजर्स ने देवोलीना का टमी नोटिस किया और दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए.

दूसरी बार प्रेग्नेंट होने को लेकर खबरें चर्चा में एक्ट्रेस

एक यूजर ने लिखा- क्या ये दोबारा प्रेग्नेंट है? दूसरे यूजर ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है। बता दें कि दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर देवोलीना ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है। इन बातों में कितनी सच्चाई है या नहीं ये तो एक्ट्रेस खुद ही बता सकती हैं

टेलीविजन करियर

देवोलीना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और धीरे-धीरे वे भारतीय टेलीविजन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। उनके प्रमुख टीवी शो इस प्रकार हैं।
देवोलीना पहली बार ZeeTV के रियलिटी शोडांस इंडिया डांस के ऑडिशन में नजर आई थीं  हालांकि,वे प्रतियोगी के रूप में ज्यादाआगे नहीं बढ़पाईं, लेकिन इसने उन्हें शुरुआती पहचान दिलाई। देवोलीना ने बिग बॉस के तीन सीजन में हिस्सा लिया, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया।
इसके अलावा साल 2024 में, देवोलीना ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। वे फिल्म “बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी” में मुख्य भूमिका में नजर आईं। उन्होंने कहा कि वे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म को नहीं छोड़ेंगी और सभी माध्यमों में काम करना जारी रखेंगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version