Site icon Bollywood Baithak

Laughter Chefs 2 में एल्विश यादव और निया शर्मा के बीच हुआ घमासान, देखें वीडियो

Nia Sharma And Elvish Yadav Fight: टीवी को मोस्ट पॉपुलर शोलाफ्टर शेफ्स 2′ (Laughter Chefs 2) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स नजर आ रहे हैं। इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav)भी शो का हिस्सा बने हुए है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दो खास शख्स की लड़ाई होती नजर आ रही है। जी हां शो में निया (Nia Sharma) का फिर से कमबैक हो चुका है और आते ही उन्होंने घमासान कर दिया।

क्यों हुई एल्विश और निया की लड़ाई

निया शर्मी (Nia Sharma) ने कमबैक करते ही अपने रंग में पूरी तरह से आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने आते ही कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए आफत बन चुकी हैं। इनमें से एक हैं एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी है। जिसपर बिजली की तरह बरस पड़ी हैं निया।

इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें निया गुस्से में नजर आ रही हैं क्योंकि उनका सामान चोरी हो गया है। वीडियो में निया कहती है  ‘हमारा ब्रेड कौन लेकर गया, मुंह तोड़ दूंगी मैं घूंसा मार के।’ इसके बाद निया एल्विश की तरफ बढ़ते हुए कह रही हैं, ‘ऐ ऐल्विश, तुम्हें क्या लगता है कि मैं तुमसे डर गई हूं ब्रो? मेरी ब्रेड वापस कर। मैंने चोरी करते हुए देखा है।’

एल्विश ने दिया जवाब

निया की बात सुनकर एल्विश कहते हैं, ‘मेरी तलाशी ले लो आप’, जिसपर वह चीखते हुए कहती हैं- एल्विश, मेरा ब्रेड और बटर वापस दो। एल्विश फिर पूछते हैं- बटर भी चाहिए आपको साथ में? बटर कहां से लाऊं? इसके बाद कृष्णा अभिषेक फॉर्म में कहते हैं- अरे कौन कहता है कि एल्विश के आगे कोई बोल सकता है क्या, लड़की आके बोलना शुरू कर दी है।

 

 

 

Exit mobile version