Site icon Bollywood Baithak

Tom Cruise की मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब होगी रिलीज

Mission: Impossible – The Final Reckoning

Mission: Impossible – The Final Reckoning

Mission Impossible 8:  टॉम क्रूज की फिल्मों को पसंद करने वालों की संख्या जितनी विदेशों में है, उतनी ही इंडिया में भी है।  मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग (Mission: Impossible – The Final Reckoning) हॉलीवुड की प्रतिष्ठित एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं और अंतिम फिल्म है।

यह फिल्म टॉम क्रूज की इस लोकप्रिय सीरीज का एक भव्य समापन होने की उम्मीद है, जो 1996 में शुरू हुई थी। पांच महीने पहले जब पैरामाउंट पिक्चर ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल-8’ का फाइनल चैप्टर का टीजर रिलीज किया था, तभी से दर्शक इस फिल्म की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

इंडिया में पहले रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल 8

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग का आठवां पार्ट पहले भारत में रिलीज होगा। इस हॉलीवुड फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटे पहले इस फिल्म से टॉम क्रूज का एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया है।

जानें कब रिलीज होगी मूवी

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि पहले ये फिल्म इंडिया में 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये प्रीपोन हो गई है। पैरामाउंट पिक्चर्स ने कैप्शन में लिखा, “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग अब इंडिया में पहले आ रही है। इस फिल्म की न्यू रिलीज डेट 17 मई है”।

इन भाषाओं में रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल-8

मिशन इम्पॉसिबल 8 को इंडिया में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया और इस फिल्म का लेखक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और एरिक जेंडरसन है। निर्माता की बात करें तो पैरामाउंट पिक्चर्स, स्काईडांस, और टॉम क्रूज प्रोडक्शन ने किया है।

 

 

 

Exit mobile version