Ram Charan की ‘पेड्डी’ का फर्स्ट टीजर आउट,  रिलीज डेट भी हुई अनाउंस

Ram Charan की ‘पेड्डी’ का फर्स्ट टीजर आउट, रिलीज डेट भी हुई अनाउंस

Peddi Release Date:  साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) को हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में देखा गया था। हालांकि, फिल्म पर्दे पर ज्यादा चली नहीं। अब राम चरण आरसी16 लेकर फिर से पर्दे पर लौटे हैं, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी। हाल ही में राम चरण के बर्थडे पर फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाया गया था और साथ ही सुपरस्टार का फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था।

‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज

‘पेड्डी’ (Peddi first look) का फर्स्ट शॉट टीजर लगभग 1 मिनट का है, जिसमें राम चरण एक दमदार और रग्ड लुक में नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत एक गहरे संदेश के साथ होती है: “जो कुछ भी करना है, इसी धरती पर करना है, पैदा तो हम फिर से नहीं होंगे!” यह डायलॉग तेलुगु में है और फिल्म के नायक के संघर्ष और उसकी पहचान की लड़ाई को दर्शाता है। टीजर में राम चरण का किरदार एक मजबूत व्यक्तित्व के रूप में उभरता है, जो अपनी जड़ों और आत्म-सम्मान के लिए लड़ता हुआ दिखाई देता है। फिलहाल राम चरण के अलावा किसी का फिल्म से लुक सामने नहीं आया है।

 

फिल्म कब होगी रिलीज

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई है। ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और यह उनकी तेलुगु सिनेमा में दूसरी फिल्म होगी।

‘पेड्डी’ की स्टार कास्ट 

‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म में नजर आएंगे।  माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं एआर रहमान फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं।

 

 

 

 

 

Panchayat 4 की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

Panchayat 4 की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

 Panchayat Season 4 Release Date:  साल 2020 कोरोना जैसी महामारी में गुजरा था और पूरा देश अपने अपने घर की चारदीवारी में बंद होकर रह गया। ऐसे में मनोरंजन की दुनिया ने घर बैठे लोगों का वो समय सही तरह से गुजरा। उन दिनों भले ही सिनेमाघरों पर ताला लग गया था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एक पंचायत (Panchayat) भी थी।

इस साल पंचायत (Panchayat) को पूरे पांच साल हो चुके हैं। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और फैंस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने खुलासा किया था कि जल्द पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) रिलीज होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ। वहीं आज यानी 4 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के फैंस को  एक बड़ी खुशखबरी है।

नए सीजन की रिलीज डेट का खुलासा 

ओटीटी (OTT) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 4′ को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट का  एलान किया है। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया, जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आपने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहती है, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं।’ बाद में अनाउंसमेंट वीडियो से पता चलता है कि पंचायत सीजन 4, 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पुरानी स्टार कास्ट आएगी नजर 

सीरीज के पिछले तीन सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। हालांकि, खबर यह भी है कि इन पुरानी कास्ट के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, जिससे इस सीजन की कहानी में काफी मजा आएएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर रही है Sikandar, चौथे दिन कलेक्शन में बड़ा उलटफेर

औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर रही है Sikandar, चौथे दिन कलेक्शन में बड़ा उलटफेर

Sikandar Collection Day 4:  बॉलीवुड पर्दे पर इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) छाई हुई है, जिसे रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। सालों बाद भाईजान ने अपने फैंस को ईद पर ईदी के तौर पर ये फिल्म दी, लेकिन अब लगता है कि फैंस को उनकी सिकंदर (Sikandar Collection Day 4के रूप में ईदी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रोजाना फिल्म की कमाई में गिरावट ही हो रही है। 

 निकलता जा रहा है सिकंदर का दम

सिकंदर (Sikandar) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sikandar Collection Day 4) की बात करें तो रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन सोमवार को सिकंदर ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को सिकंदर की कमाई महज 19 करोड़ रुपये रह गई और आज चौथे दिन यानी बुधवार 2 अप्रैल को सिकंदर ने महज 6.52 करोड़ रुपये ही कमाए। ऐसे में कुल मिलाकर सिकंदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 81.02 करोड़ रुपये ही कमाए है। फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की संभावना है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी नहीं है खास

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सिकंदर का टोटल कलेक्शन 141.15 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, देखा जाए तो यहां भी सलमान खान काफी पिछे हैं। बता दें, इस वक्त भाईजान का सीधा मुकाबला मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान (L2 Empuraan) से है।

‘सिकंदर’ की कहानी


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सिकंदर’ के डायररेक्शन की कमान एआर मुर्गदास ने संभाली है। फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं। इसके अलावा सत्यराज विलेन अवतार में नजर आए हैं। वहीं प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और अंजिनी धवन भी अहम किरदार निभाते दिखे हैं। बता दें, सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म के सभी गैरकानूनी लिंक्स को इंटरनेट से हटावा।