Panchayat Season 4 Release Date: साल 2020 कोरोना जैसी महामारी में गुजरा था और पूरा देश अपने अपने घर की चारदीवारी में बंद होकर रह गया। ऐसे में मनोरंजन की दुनिया ने घर बैठे लोगों का वो समय सही तरह से गुजरा। उन दिनों भले ही सिनेमाघरों पर ताला लग गया था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एक पंचायत (Panchayat) भी थी।
इस साल पंचायत (Panchayat) को पूरे पांच साल हो चुके हैं। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और फैंस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने खुलासा किया था कि जल्द पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) रिलीज होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ। वहीं आज यानी 4 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी है।
नए सीजन की रिलीज डेट का खुलासा
ओटीटी (OTT) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 4′ को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट का एलान किया है। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया, जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आपने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहती है, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं।’ बाद में अनाउंसमेंट वीडियो से पता चलता है कि पंचायत सीजन 4, 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा।
View this post on Instagram
पुरानी स्टार कास्ट आएगी नजर
सीरीज के पिछले तीन सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। हालांकि, खबर यह भी है कि इन पुरानी कास्ट के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, जिससे इस सीजन की कहानी में काफी मजा आएएगा।