Jaat 2: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में है। ये मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई। सिनेमाघरों से फिल्म हटी भी नहीं कि अभिनेता ने इसके दूसरे पार्ट का भी एलान कर दिया। गुरुवार को सनी पाजी ने अनाउंसमेंट कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने उनके फैन्स के बीच हलचल मचा दी है।
जाट के बाद अब जाट 2
सनी देओल (Sunny Deol New Film) की फिल्म जाट 2 को लेकर किसी के मन में उम्मीद नहीं थी कि इनती जल्दी ये अनाउंसमेंट हो जाएगी, लेकिन ऐसा अब हो चुका है। सनी देओल ने एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है जाट 2 और इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- जाट एक नए मिशन पर #jaat2।
पोस्टर से यह पुष्टि होती है कि सीक्वल का निर्देशन भी गोपीचंद मालिनेनी (Gopichand Malineni) करेंगे। पोस्टर में फिल्म के तीन निर्माताओं नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी बताए गए हैं। मैथरी मूवी मेकर्स सीक्वल का भी समर्थन करेंगे। सनी की वापसी के अलावा कलाकारों की कोई घोषणा नहीं की गई है।
जाट की कमाई
सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Sunny Deol Jaat) को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले मूवी का जिस तरह से फैंस के बीच बज बना हुआ था, वैसे अब नहीं है। जाट ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ₹57.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ये रिपोर्ट Sacnilk.com की है। बुधवार को फिल्म ने ₹3.31 करोड़ की कमाई की। जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह कलेक्शन में गिरावट थी। दुनिया भर में लगभग ₹75 करोड़ की कमाई की है। जिस तरह से कलेक्शन गिर रहे हैं, ऐसा लगता नहीं है कि जाट दुनिया भर में ₹100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी और भारत में अपने नेट कलेक्शन के साथ इसे हासिल करने में संघर्ष करना पड़ सकता है।
सनी की पहली अखिल भारतीय एक्शन फ़िल्म ‘जाट’ निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी भाषा में पहली फ़िल्म थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में हैं और साथ ही रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, ज़रीना वहाब और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।