Site icon Bollywood Baithak

Sagarika Ghatge शादी के 8 साल बाद बनीं मां, बेटे की फोटो शेयर कर बताया नाम

Sagarika-Zaheer Welcome Baby Boy:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatgeऔर क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं, जिसके चलते वो सातवें आसमान पर है। इस कपल ने 16 अप्रैल की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।

सागरिका-जहीर बने बेबी बॉय के पेरेंट्स

सागरिका और जहीर (Sagarika-Zaheer) ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट साझा कर अपने लाडले की दो फोटो शेयर की है। कपल ने अपने लाडले के साथ ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में जहीर अपने नन्हे प्रिंस को गोद में लिए हुए बैठे हैं और सागरिका उनके बगल में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में कपल के लाडले का चेहरा भी नजर आ रहा है और उसने जहीर की उंगली पकड़ी हुई है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “प्यार, ग्रेटिट्यूड और डिवाइन ब्लेसिंग्स के साथ हम अपने प्यारे छोटे बेबी बॉय फतेहसिंह खान का वेलकम करते हैं।

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

कपल की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। अनुपम मित्तल ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों, गॉड ब्लेस। डायना पेंटी, अंगद बेदी, नंदीश सिंह संधू, हुमा कुरेशी और अथिया शेट्टी ने भी कपल को बधाई दी है।

प्रीति सभरवाल से मशहूर हुई थी सागरिका

सागरिका ‘चक दे इंडिया’ फिल्म में प्रीति सभरवाल की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। इसके बाद वह ‘रश’, ‘इरादा’ और कुछ मराठी व पंजाबी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वह अपने परिवार और निजी जिंदगी पर ध्यान देती हैं।मसागरिका का जन्म कोल्हापुर के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता विजयसिंह घाटगे (कभी-कभी गलती से विजयेंद्र घाटगे के रूप में उल्लेखित) और दादी सीता राजे घाटगे, इंदौर के तुकोजीराव होलकर की बेटी थीं।

 

 

 

 

Exit mobile version