Site icon Bollywood Baithak

Pawan Kalyan की पत्नी अन्ना ने बेटे की खातिर मुंडवाया सिर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Pawan Kalyan wife Anna Lezhneva Video: साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है। दरअसल, बीते दिनों उनका सबसे छोटा बेटा मार्क सिंगापुर में एक स्कूल में लगी आग में घायल हो गया था। इसके बाद अभिनेता अपनी पत्नी अन्ना लेजनेवा के साथ सिंगापुर पहुंचे थे और बेटे को लेकर भारत आए थे।

जहां वो हैदराबाद में उनका इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में बेटे की सलामती के लिए पवन और उनकी पत्नी अन्ना भगवान के द्वार जाकर माथ टेक रहे हैं। अब हाल ही में ये कपल भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला पहुंचे। जहां अन्ना ने एक बड़ा कदम उठाया।

अन्ना ने सिर मुंडवाया

तिरुमाला (Tirumala Tirupati) में अन्ना लेजनेवा ने बेटे की खातिर सिर् मुंडवाया, जिसकी एक झलक पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने भी शेयर की, जिसमें बताया गया कि अन्ना ने मंदिर की अपनी यात्रा के बाद अपने बाल दान कर दिए।

अन्ना लेजनेवा की तिरुमाला यात्रा

गुल्टे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना लेजनेवा ने तिरुमाला मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान एक धार्मिक घोषणापत्र पर भी हस्ताक्षर किए – जो गैर-हिंदू भक्तों के लिए एक प्रथागत प्रथा है। घोषणापत्र में भगवान वेंकटेश्वर में भक्तों की आस्था और पवित्र हिंदू मंदिर में आशीर्वाद लेने के उनके इरादे की पुष्टि की गई है।

कैसे लगी थी बेटे के स्कूल में आग

बीते दिनों खबर थी कि  सिंगापुर के रिवर वैली इलाके में एक स्कूल में आग लगने की घटना हुई। बताया जा रहा है कि आग ने बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में आ गई थी। इस आग ने पवन कल्याण का बेटा घायल हो गया था।

 

अन्ना पवन की तीसरी बीवी है

अन्ना लेजनेवा सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं। पवन ने अन्ना से पहले दो और शादी की थी। बता दें कि पवन और अन्ना ने Teen Maar नाम की फिल्म में साथ काम भी किया था। पवन और अन्ना ने साल 2013 में शादी कर ली थी।  पवन की पत्नी अन्ना का जन्म रूस में हुआ था। वे मॉडल भी रह चुकी हैं। पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा ने शादी के बाद बेटे मार्क शंकर पवनोविच और एक बेटी पोलेना अंजना पवनोवा भी है।

Exit mobile version