Indian Song Banned In Pakistan:  कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में  22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में लोगों के अंदर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले कुछ दिनों में पड़ोसी देश को लेकर कई सख्त नियम और कानून लागू कर दिए है। इस बीच एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। अब खबर है कि पाकिस्तान में पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है।

पाकिस्तान में बैन किए भारतीय गाने

आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान (Pakistan) में आम जनता से लेकर वहां के सितारों के घर के हर फंक्शन में बॉलीवुड गानें बजाए जाते थे। वहां बिना बॉलीवुड के गानों के कोई शादी पूरी नहीं होती, लेकिन अब खबर है कि पाक सरकार ने 1 मई को इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है, जिसमें ये बताया गया की पाक में अब बॉलीवुड गानों नहीं बजेंगे।

उन्होंने इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है।

भारत में बैन हुए पाक स्टार्स के अकाउंट

बता दें, 30 अप्रैल को भारत सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के कई बड़े स्टार्स को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया था। इस लिस्ट में हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज जैसे एक्टर्स के नाम शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This