Site icon Bollywood Baithak

अकेले नहीं रह पा रही हैं Natasa Stankovic, हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद ढूंढ रही है नया प्यार

Natasa Stankovic On Finding Love: टीवी सेलिब्रिटी  नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर साल 2024 में खबर आई थी कि दोनों का तलाक हो चुका है। एक तरफ जहां तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया संग जुड़ा। तो वहीं नताशा का नाम उनके दोस्त एलेक्जेंडर इलिक के साथ जुड़ रहा था। अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं।

नताशा को प्यार की तलाश

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने कहा- ‘जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं। आगे नताशा ने बताया कि, ‘मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही रिश्ते नैचुरली बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो यकीन और समझ पर टिके होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए।

 

‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था’

नताशा (Natasa) ने इस रिपोर्ट में अपने पिछले साल को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- ‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है। कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए, इसलिए मेरा मानना ​​है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं।  जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आप चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, ये आपकी सक्सेस को तय करता है। किसी को गलत साबित करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आप अपनी शांति खो देंगे। ये इसके लायक नहीं है। बस माफ करें और आगे बढ़ें।

सर्बिया की रहने वाली हैं नताशा 

बता दें, नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) एक मॉडल रही हैं साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं। इसके बाद साल 2013 से वो फिल्मों में नजर आना शुरू हुईं। पहली बार वो फिल्म सत्याग्रह में दिखी थीं। नताशा ने अपने  करियर में लगभग 14 फिल्मों में काम किया।  सर्बिया बेस्ड नताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड में कुछ सॉन्ग्स भी किए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version