Site icon Bollywood Baithak

Met Gala 2025: सिंगर रिहाना ने मेट गाला पर फैंस को किया हैरान, शेयर की गुड न्यूज

rihanna

rihanna

Rihanna Flaunt Her Baby Bump At Met Gala:  5 मई को मेट गाला 2025 का आयोजन हुआ। इस मौके पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में नजर आए। इस इवेंट में मशहूर सिंगर रिहाना के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। रिहाना (Rihanna Baby Bump) ने एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया। 

रेहाना ने मेट गाला में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

रिहाना (Rihanna) जिनका पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। सिंगर ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया। जो न्यूयॉर्क शहर में हुआ था और इसका थीम था “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल”।

मेट गाला 2025 में रिहाना का लुक

रिहाना (Rihanna) ने मेट गाला में एक हल्के नीले रंग का टू-पीस आउटफिट पहना, जिसमें उनका बेबी बंप साफ-साफ नजर आ रहा था।  रिहाना ने इस लुक के साथ थीम को भी  बखूबी दर्शाया। इस मौके पर रैपर A$AP रॉकी भी उनके साथ रेड कार्पेट पर मौजूद रहे। रिहाना का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, खासकर जब फोटोग्राफर माइल्स डिग्स ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें रिहाना बारिश में अपने बंप को हल्के से ढकते हुए नजर आईं। यह तस्वीर उनके रेड कार्पेट लुक से पहले ही इंटरनेट पर छा गई थी। रिहाना ने अपने इस लुक के साथ गहनों का भी खूबसूरत इस्तेमाल किया, जो उनके बेबी बंप को और आकर्षक बना रहा था।

रिहाना की पर्सनल लाइफ

रिहाना और A$AP रॉकी के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों साल 2020 से डेटिंग कर रहे हैं। इस कपल के पहले से ही दो बेटे हैं। RZA एथेल्स्टन (3 साल) और रायट रोज (21 महीने) का है। अब दोनों फिर से पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
Exit mobile version