Site icon Bollywood Baithak

फिल्ममेकर Khalid Rahman और Ashraf Hamza की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

Khalid Rahman

Khalid Rahman

Khalid Rahman: भारतीय फिल्म निर्देशक खालिद रहमान (Khalid Rahman) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि खालिद रहमान (Khalid Rahman) और अशरफ हम्जा समेत तीन लोगों को एक्साइज विभाग ने गिरफ्तार किया है।

देर रात हुई थी फ्लैट में छापेमारी

मलयालम फिल्म निर्देशक खालिद रहमान (Khalid Rahman Indian film director) को 27 अप्रैल 2025 को कोच्चि में हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक्साइज विभाग ने देर रात एक फ्लैट में छापेमारी के दौरान 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया। जो कथित तौर पर सिनेमेटोग्राफर समीर ताहिर के फ्लैट में था। तीनों को बाद में स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया। तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की धारा 20(बी)(2)ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक्साइज डिपार्टमेंट ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, विभाग को फ्लैट में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद केरल पुलिस और एक्साइज की संयुक्त टीम ने रेड डाली। फ्लैट के मालिक की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इसे सिनेमेटोग्राफर समीर ताहिर से जोड़ा जा रहा है।

खालिद रहमान की फिल्में

खालिद रहमान ‘अंडा’, ‘थल्लुमाला’, और हाल ही में रिलीज हुई ‘आलाप्पुझा जिमखाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस घटना के बाद, फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFKA) ने खालिद और अशरफ को निलंबित कर दिया है और जांच जारी है। यह मामला मलयालम फिल्म उद्योग में नशीली दवाओं के उपयोग को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। अशरफ हमजा ने थमाशा (2019) और भीमंते वाजी (2021) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जो अपनी संवेदनशील कहानियों के लिए जानी जाती हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version