Wednesday Season 2 Teaser Trailer: नेटफ्लिक्स की फेमस हॉलीवुड वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ (Wednesday) साल 2022 में पर रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया था कि मेकर्स ने दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी थी। इस कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज के पहले सीजन में आठ एपिसोड रिलीज हुए थे, जिसकी कहानी ‘एडम्स फैमिली’ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी। अब इसके फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब इस सीरीज को लेकर एक नया अपडेट आया है।
Wednesday सीज़न 2 ट्रेलर रिलीज
Netflix ने 23 अप्रैल 2025 को Wednesday सीज़न 2 का पहला टीजर ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें जेना ऑर्टेगा (Jenna Ortega) की वेडनेसडे एडम्स (Wednesday Addams) की नेनवमोर अकादमी (Nevermore Academy) में वापसी की झलक दिखाई गई है।
यह टीजर ट्रेलर सीजन 2 की डार्क, रहस्यमयी और हॉरर से भरी दुनिया का परिचय देता है। साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी पुष्टि करता है। टीजर लगभग 2 मिनट का है और इसमें The Sound of Music के गाने “My Favorite Things” का एक डरावना, इंस्ट्रूमेंटल वर्जन बैकग्राउंड में बजता है, जो वेडनेसडे के डार्क और विडंबनापूर्ण व्यक्तित्व को उजागर करता है।
इसकी शुरुआत न्यूर्क एयरपोर्ट (Newark Airport) पर एक सिक्योरिटी चेक सीन से होती है। जहां वेडनेस्डे, पूरी तरह काले कपड़ों में, मेटल डिटेक्टर से गुजरती है। डिटेक्टर बीप करता है और उसे अपनी जेबें खाली करने को कहा जाता है।
दो हिस्सों में रिलीज होगा सीजन 2
वेडनेसडे सीजन 2 (Wednesday Season 2) दो हिस्सों में रिलीज होगा। पहला हिस्सा (एपिसोड 201-204) 6 अगस्त 2025 को और दूसरा हिस्सा (एपिसोड 205-208) 3 सितंबर 2025 को प्रीमियर होगा। शो के निर्माता और शो-रनर अल्फ्रेड गॉफ और माइल्स मिलर इस बार भी कहानी को रोमांचक मोड़ दिया है। बता दें, सीजन 2 की शूटिंग मई 2024 में आयरलैंड में शुरू हुई और नवंबर 2024 में पूरी हुई। पहले सीजन की शूटिंग रोमानिया में हुई थी, लेकिन “लॉजिस्टिकल चुनौतियों” के कारण लोकेशन बदली गई।