Site icon Bollywood Baithak

इमली फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती करने जा रही हैं शादी, जम्मू में इस दिन लेंगी फेरे

Bollywood Baithak:   नए साल के साथ-साथ अब शादी का भी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फिल्मी और टीवी स्टार्स भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच ‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती भी शादी करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल फुल्ल से सगाई की है।

गोवा में मेघा की हुई सगाई

एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने गोवा में सगाई की है। इस खास पल की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,  ‘नया साल,  नई शुरुआत जैसा हम 2025 का स्वागत आशा और आभार के साथ कर रहे है। वैसे ही हम एक और एलान कर रहे हैं कि हम शादी करने जा रहे हैं।’

बता दें, एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाई और केक काटा।

इस दिन करेंगी शादी

मेघा चक्रवर्ती और साहिल आने वाली 21 जनवरी को जम्मू में शादी करेंगे। इस मौके पर दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ‘ई टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल की शादी से पहले हल्दी और दूसरी रस्में होंगी।

 

बता दें, मेघा और साहिल लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात कांटेलाल सन के सेट पर हुई थी। साहिल भी एक एक्टर ने है जो कई सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

Exit mobile version