Site icon Bollywood Baithak

HIT 3 Trailer: एक्शन से भरपूर ‘हिट 3’ का ट्रेलर रिलीज, गुंडो की पिटाई करते दिखे नानी

HIT 3 Trailer:

HIT 3 Trailer:

HIT 3 Trailer:  साउथ सुपरस्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ (HIT 3 Trailer) का बज पिछले काफी समय से फैंस के बीच बना हुआ है। अब सोमवार यानी 14 अप्रैल 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 

हिट: थर्ड केस का ट्रेलर

3 मिनट 31 सेकंड का ये ट्रेलर जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। एक्शन और मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘हिट’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसका निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है।

इस सीरीज की पिछली दो फिल्में, हिट: द फर्स्ट केस और हिट: द सेकंड केस पहले ही अपनी सस्पेंस थ्रिलर कहानी और दमदार अभिनय के लिए सराही जा चुकी हैं। अब तीसरे पार्ट में नानी के किरदार अर्जुन सरकार के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है, जो एक क्रूर और बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। कहानी में सस्पेंस का तड़का है और ऐसा लगता है कि यह फिल्म पिछली दोनों कड़ियों से ज्यादा तीव्र और डार्क होगी।

कलाकार और प्रोडक्शन

  • मुख्य कलाकार:
    • नानी: अर्जुन सरकार के किरदार में जो एक क्रूर और बेलगाम पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं।
    • श्रीनिधि शेट्टी: फिल्म में उनकी भूमिका अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ट्रेलर में वे एक मजबूत किरदार में दिख रही हैं।
    • अन्य सहायक कलाकारों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन पहले भागों के कुछ किरदारों का कैमियो हो सकता है।
  • निर्देशक: शैलेश कोलानू, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की दोनों पिछली फिल्में भी निर्देशित की थीं।
  • प्रोडक्शन: फिल्म को वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनामस प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है।

फिल्म की रिलीज डेट

‘हिट 3’ का ट्रेलर (HIT 3 Trailer) एक एक्शन से भरपूर सस्पेंस और ड्रामे का शानदार मिश्रण है। जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करता है।  यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों में से एक हो सकती है।  1 मई 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version