Gauahar Khan Second Pregnancy: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने साल 2020 में शादी की थी। शादी के करीब तीन साल बाद ये कपल बेटे के पेरेंट्स बने। वहीं अब एक बार ये कपल मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। जी हां, गौहर खान (Gauahar Khan Pregnancy) ने गुरुवार 10 अप्रैल को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान किया है।
गौहर खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
गौहर (Gauahar) ने अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मिलकर इस खूबसूरत पल की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो पोस्ट साझा किया, जिसमें दोनों एक गाने पर साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ गौहर ने कैप्शन में लिखा, “बिस्मिल्लाह…आपके प्यार और प्रेयर की जरूरत है। दूसरा बेबी आ रहा है।”
View this post on Instagram
पांच से पहले की थी शादी
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की लव स्टोरी सुपर मार्केट में शॉपिंग करते शुरू हुई थी। जैद ने एक्ट्रेस को पहली बार वहीं देखा था, लेकिन गौहर ने जैद को नहीं देखा था। जैद पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे थे।
इसके बाद जैद ने गौहर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और दोनों की बातें शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की। इस कपल की शादी को पांच साल हो गए है। बता दें, जैद दरबार एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। गौहर और उनके पति ज़ैद दरबार को 10 मई, 2023 को उनके पहले बच्चे का आशीर्वाद मिला।
गौहर खान का वर्क
गौहर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फौजी 2 और लवली लोला में भी नजर आई थीं। वहीं फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट साल 2021 में फिल्म 14 फेरे में नजर आई थीं। अभी गौहर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।