Site icon Bollywood Baithak

Amitabh Bachchan पर चढ़ा ‘घिबली’ का बुखार, बिग बी ने शेयर की अपनी मजेदार तस्वीरें

Amitabh Bachchan Ghibli Photo: आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए ट्रेंड शुरू होते नजर आ रहे हैं। इस वक्त चारों तरफ एक ही ट्रेंड छाया हुआ है, जिसका नाम है ‘घिबली’ (Chatgpt Ghibli)। इस ट्रेंड को चैट-जीपीटी लेकर आया है। जो आपकी फोटो को एनिमेटेड फोटो बनाता है। जो देखने में बहुत ही प्यारी लगती हैं। ऐसे में दुनिया भर के लोगों पर इस वक्त घिबली का खुमार चढ़ा हुआ है। अब ये अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर भी जा पहुंचा है।

अमिताभ की एनिमेटेड फोटो

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Ghibli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता इस उम्र में भी हर ट्रेंड को फॉलो करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर AI-जेनरेटेड फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ‘…और घिबली.. दुनिया पर आक्रमण करता है… कम्युनिकेशन के क्षेत्र की वास्तविकता में.. और ‘रील’ का निर्माण.. एक और अब पॉपुलर कॉन्सेप्ट.. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है..।’

फैंस को पसंद आए घिबली वाले बिग बी

सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी (Big B)  का ये अवतार काफी पसंद कर रहे हैं। ‘घिबली’ की एक तस्वीर में मेगास्टार ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे अपने घर के बाहर जमा सैकड़ों फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म

अमिताभ (Amitabh) को आखिरी बार रजनीकांत के साथ तमिल एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में देखा गया था, जिसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल ने किया था और सुबास्करन अलीराजा के लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया था। इसके बाद, वह रिभु दासगुप्ता की सेक्शन 84 में डायना पेंटी, अभिषेक बनर्जी और निमरत कौर के साथ सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगे। रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।

 

 

 

Exit mobile version