Site icon Bollywood Baithak

Gaurav Khanna ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख कैश

Gaurav Khanna Celebrity Masterchef Winner:  टीवी अभिनेता गौरव खन्ना को सोनी टीवी के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया है। निक्की तंबोली दूसरे और तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें,  शो में गौरव की शुरुआत खास अच्छी नहीं थी। एक समय ऐसा भी था जब जजों ने उनकी पहली डिश को चखने से ही मना कर दिया था, लेकिन अभिनेता ने कभी हार नहीं मानी और रिजल्ट आप सबके सामने है। तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हरा कर ये शो जीता।

गौरव खन्ना ने जाहिर की खुशी

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतना बिल्कुल अवास्तविक लगता है। इस शो ने मुझे पूरी तरह से मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दिया। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा सम्मान है, खासकर मिशेलिन-स्टार वाले जीनियस शेफ विकास खन्ना और अपने हुनर ​​के सच्चे उस्ताद शेफ रणवीर बरार जैसे दिग्गजों के साथ खड़े होना।

दोनों ने हमें बहुत ही शालीनता से मार्गदर्शन और चुनौती दी और निश्चित रूप से हमेशा प्रेरणा देने वाली फराह खान, जिनकी ऊर्जा और प्रोत्साहन ने हमें आगे बढ़ाया। उनके सामने खाना बनाना बहुत मुश्किल था। हर एक दिन एक नई चुनौती लेकर आता था, जिसने मुझे और गहराई से सोचने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।

20 लाख का चेक

के जज रणवीर बरार, विकास खन्ना, संजीव कपूर और फराह खान की तरफ से गौरव को चमचमाती ट्रॉफी दी। इसी के साथ गोल्डन एप्रन और 20 लाख का चेक भी दिया। बता दें, एक्टर गौरव खन्ना अनुपमा जैसे नंबर वन शो को अलविदा कहते हुए गौरव ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में शामिल हुए थे।

 

 

 

Exit mobile version