Dharmendra Workout Video: बॉलीवुड के हीमैन यानी अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) कहने को 89 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनका जज्बा आज भी वैसे का वैसा ही है कम नहीं हुआ। वह इस उम्र में भी अपने आप को काफी फिट रख रहे हैं और अपने चाहने वालों को अक्सर फिट रहने की सलाह भी देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ। धरम पाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।
धर्मेंद्र ने किया जिम वीडियो
89 वर्षीय स्टार के जज्बे की तारीफ हर कोई कर रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra Video) कहते नजर आ रहे है, ‘हैलो दोस्तो, मैंने एक्सर्साइज करना शुरू कर दिया है। फिजियोथेरेपी भी शुरू कर दी है। बहुत बढ़िया। मैं भी बढ़िया हूं। उम्मीद करता हूं कि मुझे देखकर आप लोग बहुत खुश हो गए होंगे। देखिए मेरी मसल्स और जांघें।’ धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि वह अब और कड़ी एक्सर्साइज करेंगे, ताकि खुद को फिट और हेल्दी रख सकें।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
वीडियो देख फैंस ने कर रहे हैं पाजी की तारीफ। एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा सर, आप पर गर्व है। दूसरे यूजर ने लिखा, आपको इतनी मेहनत करते हुए देखना बहुत प्रेरणादायक है। तीसरे यूजर ने लिखा, इस उम्र में आपकी फिटनेस बहुत प्रेरणादायक है। इसके अलावा इस पोस्ट पर रणवीर सिंह और रेमो डिसूजा से लेकर टाइगर श्रॉफ, बॉबी देओल और विनीत कुमार सिंह समेत कई स्टार्स ने धड़ाधड़ कमेंट किए हैं।
एक्टर की आने वाली फिल्में
हाल ही में उन्हें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। अब जल्द अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और नाती करण देओल भी दिखाई देंगे।