Bollywood Baithak: देशभर में पिछले एक महीने से प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। हर किसी में इस मेले का क्रेज देखने को मिल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ ये मेला अब खत्म होने को जा रहा है।
ऐसे में अब तक कई करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रयागराज में स्नान करने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म छावा के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना की। बता दें, ये फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
विक्की कौशल ने किया स्नान
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है। विक्की कौशल महाकुंभ में शामिल हुए। अभिनेता ने मीडिया से बातचीत की और कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा। आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने संगम में स्नान भी किया।
https://x.com/hashtag/VickyKaushal?src=hashtag_click&f=live
14 फरवरी को रिलीज होगी छावा
विक्की और रश्मिका की फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। गुरुवार रात मुंबई में छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। विक्की के साथ उनकी वाइफ कटरीना कैफ ने स्क्रीनिंग में शिरकत की।
छावा की कहानी
छावा (Chhaava) की बात करें तो ये कहानी छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) क बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनके और मुगलों के बीच युद्ध को दिखाया गया है। छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।