Pahalgam Terrorist Attack: मंगलवार की शाम देशवासियों के लिए काली शाम रही।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं कई लोग घायल है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पहलगाम में हुए इस दर्दनाक आतंकी हमले पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने रिएक्ट किया है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया है और पहलगाम हमले पर दुख जताया है। एक्टर ने लिखा- ‘ये खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।
हिना खान
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- ‘पहलगाम, क्यों, क्यों क्यों.’
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए हमले की निंदा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘गलत, गलत, गलत. पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं।
सोनू सूद
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ये कायरता वाली हरकत अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।
रवि किशन
रवि किशन ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- ‘उन्होंने राज्य नहीं पूछा, उन्होंने भाषा नहीं पूछी, उन्होंने जाति नहीं पूछी, उन्होंने पूछा धर्म।
मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- ‘आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ़ आतंकवादी होता है। हे ईश्वर, अगले जन्म में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं।