Sshura Khan Pregnant Video: बॉलीवुड के खान परिवार में जल्द खुशियां आने वाली है। कहा जा रहा है कि जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। खबरों की माने तो अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अभी कपल ने इस बारे में अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन फैंस को ऐसा लग रहा है कि शूरा प्रेग्नेंट हैं।
शूरा खान का नया वीडियो
बीते दिनों शूरा (Sshura) और अरबाज (Arbaaz) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ये कपल डॉक्टर के पास जाता नजर आ रहा है। वहीं अब शूरा का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस का कहना है कि वह प्रेग्नेंट है।
पत्नी का ख्याल रखते नजर आए अरबाज
रविवार को दोनों को लंच डेट के बाद एक रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया, जहां अरबाज अपनी पत्नी को सीढ़ियों से नीचे ले जा रहे थे। इस दौरान अभिनेता पूरा ख्याल रखते दिखे। इस मौके पर शूरा ने एक ढीली ड्रेस पहनी थी, जो आमतौर पर सेलेब्स प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में पहनते हैं। दबंग एक्टर ने अपनी पत्नी से कहा आराम से..। फिर वह उनकी कार के अंदर चली गईं।
शूरा खान का करियर