Sshura Khan Pregnant Video: बॉलीवुड के खान परिवार में जल्द खुशियां आने वाली है। कहा जा रहा है कि जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। खबरों की माने तो अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अभी कपल ने इस बारे में अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन फैंस को ऐसा लग रहा है कि शूरा प्रेग्नेंट हैं।

शूरा खान का नया वीडियो

बीते दिनों शूरा (Sshura) और अरबाज (Arbaaz) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ये कपल डॉक्टर के पास जाता नजर आ रहा है। वहीं अब शूरा का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस का कहना है कि वह प्रेग्नेंट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

पत्नी का ख्याल रखते नजर आए अरबाज

रविवार को दोनों को लंच डेट के बाद एक रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया, जहां अरबाज अपनी पत्नी को सीढ़ियों से नीचे ले जा रहे थे। इस  दौरान अभिनेता पूरा ख्याल रखते दिखे। इस मौके पर शूरा ने एक ढीली ड्रेस पहनी थी, जो आमतौर पर सेलेब्स प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में पहनते हैं। दबंग एक्टर ने अपनी पत्नी से कहा आराम से..। फिर वह उनकी कार के अंदर चली गईं।

शूरा खान का करियर 

शुरा खान (Shura Khan) एक भारतीय मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 18 जनवरी 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम ज़ाहिद खान (पिता) और मेहजबीन ज़ाहिद खान (मां) है, जो एक अरोमाथेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं। शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जिसे अरबाज ने प्रोड्यूस किया था। शूरा रवीना टंडन के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं।

 

 

 

 

Share This