Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड के खान परिवार एक बार फिर खुशियां बनने वाला है। साल 2023 में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान  (Sshura Khan) संग शादी की थी। इस कपल की शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी। इस मौके पर घर परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। वहीं अब घर है कि ये कपल जल्द पेरेंट्स बनने जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि पिंकविला की रिपोर्ट में कहा जा रहा है।

मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर हुए स्पॉट

दरअसल, मंगलवार को अरबाज खान और शूरा खान (Sshura Khan And Arbaaz Khan)  का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल मीडिया से छुपते हुए एक मैटरनिटी क्लिनिक में जाता हुए  देखा गया। इस दौरान अभिनेता के हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही हैं। उन्होंने पति शूरा का हाथ थामा हुआ है और धीरे धीरे क्लिनिक की ओर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर शूरा ने ऑवर साइज की शर्ट पहनी हुई है, जिसके बाद इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

 

दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे ये कपल

बता दें, अरबाज और शूरा दोनों की ही ये दूसरी शादी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 40 साल की शूरा की पहली भी शादी हुई थी और उनकी पहली शादी से 8 साल की बेटी भी है। ऐसे में शूरा दूसरी बार मां बनेंगी, लेकिन अरबाज खान से उनका यह पहला  बच्चा होगा। तो वहीं अभिनेता भी पहले से एक बेटे के पिता है। उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा है।

 

 

 

 

 

 

Share This