Bollywood baithak: शाहिद कपूर की फिल्म देवा पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इसमें शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है ये हम आपको बाद में बताएंगे, लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर टीवी अभिनेता अली गोनी के रिएक्ट पर बात करते हैं। हाल ही में अभिनेता ‘देवा’ देखने मुंबई के एक थिएटर पहुंचे। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म देखने को लेकर सिनेमा हॉल IONX से जुड़ा खराब अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें ये फिल्म बीच में ही छोड़कर बाहर निकलना पड़ा।
क्यों बीच में छोड़ी फिल्म
एली गोनी शाहिद कपूर के बड़े फैन है। वो उनकी सारी फिल्में देखने जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। अब उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, देवा की स्क्रीनिंग बिना किसी प्री इन्फॉर्मेशन के लगभग 20 मिनट तक बार-बार रोकी गई। फिल्म की स्क्रीनिंग कई बार रोके जाने से सारा मजा किरकिरा हो गया। उन्होंने अपने खराब अनुभव देने के लिए आईनॉक्स थिएटर की आलोचना की और तस्वीरें शेयर कर फैन्स को इससे रूबरू कराया।
‘शाहिद कपूर उठ ही नहीं रहे’
अभिनेता ने रुकी हुई स्क्रीन का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शाहिद एक्शन सीक्वेंस के बीच पिटाई के बाद फर्श पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि वे फिल्म देखने के लिए इनॉर्बिट मॉल आए थे, लेकिन स्क्रीनिंग रोक दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘ये तब से फिल्म अटकी हुई है। शाहिद कपूर उठ ही नहीं रहे। ये INOX की हालत है भाई। देख लो।’
देवा की कमाई
साल 2025 में शाहिद अपनी पहली है। रिलीज से पहले उम्मीद लगाई गई कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल दिखाएगी, लेकिन चौथे ही दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ कमाए। फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 34.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर पाई है।