Alia Bhatt Cannes Film Festival: अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। इस खास मौके पर अभिनेत्री फ्लोरल गाउन में नजर आई थी, जिसे लोगों के बेहद पसंद किया। एक्ट्रेस के लुक की काफी चर्चा हो रही हैं। इस बीच एक और खबर भी वायरल हो रही है, जिसपर लोगों का ध्यान जा रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस के एक करीबी के साथ कान्स में काफी बुरा हुआ। आइए जानें कौन है वो।
हेयर स्टाइलिस्ट का बैग हुआ चोरी
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival Last Day) के आखिरी दिन यानी 24 मई को हर किसी की निगाहें आलिया भट्ट पर थी। हर किसी ने उनके स्टाइल की तारीफ की। हैरानी की बात ये है कि आलिया के रेड कार्पेट पर आने से पहले उनके हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर के सारे बैग गुम हो गए। जी हां, खुद अमित ने किया खुलासा।
किसी और के सामान का किया इस्तेमाल
अमित (Amit Thakur) ने किसी दूसरे हेयरस्टाइलिस्ट से सामान से आलिया को तैयार किया था। आलिया के हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने शनिवार 24 मई को इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर अपने बैग गुम होने की जानकारी दी है और खुद के साथ हुई परेशानी की जानकारी भी दी है।
उन्होंने लिखा है, ‘आठ घंटे की देरी वाली फ्लाइट से लेकर मेरे सारे बैग और हेयर किट खोने तक, हम कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गए’। आगे बताया कि उनकी हेयर किट भी खो गई, लेकिन उन्होंने कान्स में मौजूद एक साथी हेयर और मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टोफ पुजोल से सामान लेकर आलिया के बालों को स्टाइल किया। टूल्स खोने और जबरदस्त स्ट्रेस में होने के बावजूद आलिया की हेयर स्टाइल को अमित ने जिस तरह से फ्लॉलेसल एंड ब्यूटीफुल रूप दिया, वो तारीफ के काबिल है।
अंबानी परिवार के साथ काम कर चुके हैं अमित
बता दें, अमित (Amit Thakur And Alia Bhatt) ने आलिया के अलावा बॉलीवुड और दूसरी इंडस्ट्रीज से जुड़े कई बड़े नामों के साथ भी काम किया है। इस लिस्ट में नीता अंबानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ जैसी हस्तियों शामिल हैं।