Kesari 2: अक्षय कुमार इस साल की अपनी दूसरी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) को लेकर काफी सुर्खियों में है। अभिनेता फिल्म का लगातार प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) नरसंहार से जुड़े अनकहे सत्य और वकील सी. शंकरन नायर की न्याय की लड़ाई को दर्शाती नजर आएगी। हालांकि, फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी है, लेकिन ये अभी हिट साबित होती नजर आ रही है।

हरदीप सिंह पुरी ने की फिल्म की तारीफ

दरअसल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा से मुलाकात की और इसकी जानकारी एक्स पर साझा की। हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सच्चाई की गरज और वीरता की ताकत अब जनता के सामने आएगी।

जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ा सी. शंकरन नायर का वो कोर्ट केस जिसके बारे में कभी बताया नहीं गया। एक ऐसे भारतीय देश प्रेमी और नायक की कहानी जिसने जनरल डायर के झूठ का पर्दाफाश करके भारत के स्वतंत्रता संग्राम का रुख मोड़ दिया।

राणा दग्गुबाती ने भी की तारीफ

साउथ के एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी एक्स पर केसरी चैप्टर 2 को देखने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी।

एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है। यह ऐसी कहानी है जो सभी भाषाओं में देखने लायक है। हम @SureshProdns इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु दर्शकों तक सिनेमाघरों में बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह देखने लायक है. और अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे द्वारा शानदार अभिनय किया गया है।

 

Share This