Site icon Bollywood Baithak

Kannappa की बदली रिलीज डेट, अक्षय कुमार ने शेयर किया अपना नया पोस्टर

akshay kumar

Akshay Kumar Kannappa New Poster: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। पहली ‘स्कॉय फोर्स’ (Sky Force) और दूसरी फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)। अब अभिनेता अपनी तीसरी फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) को लेकर चर्चा में हैं।

यह फिल्म तेलुगू है, जिसमें अक्षय कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज की तारीख बदल दी है। अब यह फिल्म दूसरे डेट पर रिलीज हो रही है। खैर, रिलीज से पहले अक्षय ने भगवान शिव के रूप में अपना एक नया पोस्टर जारी किया।

‘कन्नप्पा’ से अक्षय का पोस्टर

अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर किया और रिलीज की तारीख बताई। अप्रैल में, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर रिलीज़ की तारीख की पुष्टि की। इसमें लिखा था, ‘विष्णु मांचू की पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने नई रिलीज़ डेट तय की: 27 जून 2025… अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें… ऐतिहासिक एक्शन गाथा #कन्नप्पा अब 27 जून 2025 को रिलीज़ होने वाली है।’

क्या है फिल्म कहानी 

कन्नप्पा एक शिव भक्त की कहानी है, जो पहले नास्तिक था। मगर एक दिन वह भगवान शिव का भक्त बन जाता है। वह अपनी भक्ति में इतना लीन हो जाता है कि वह अपनी आंखें तक फोड़ देता है। फिल्म में कन्नप्पा का किरदार विष्णु मंचू निभा रहे हैं।

वहीं, प्रभास नंदीस्वरुडु का किरदार निभा रहे हैं। ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर महादेव की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, नयनतारा, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन और जोसिता अनोला जैसे हीरोइनें भी अहम भूमिका में होंगी। सुपरस्टार मोहनलाल का फिल्म में कैमियो रोल होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version