Site icon Bollywood Baithak

Raid 2 की एडवांस बुकिंग दमदार अंदाज में शुरू, फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा Ajay Devgn का खुमार

Raid 2 Advance Booking: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) बड़े पर्दे पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अभिनेता 8 साल बाद एक बार‍ फिर से अमय पटनायक बनकर लौट रहे हैं। साल 2018 की उनकी सुपरहिट फिल्‍म ‘रेड’ तो आपको याद ही होगी। अब इस सीक्‍वल आ रहा है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

‘रेड 2’ को मिला अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स

‘रेड 2’  (Raid 2 Booking) को अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई जैसे मास सर्किट में पहले दिन के लिए अच्‍छी-खासी संख्‍या में टिकटों की बिक्री हो रही है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक,  27 अप्रैल को सुबह 1 बजे तक, फिल्म ने 2,099 शोज के लिए 5,447 टिकट बेचे, जिससे 22.51 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई हुई। ब्लॉक सीटों (थिएटर्स द्वारा रिजर्व सीट्स) सहित, पहले दिन की कुल कमाई 1.02 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कुछ चुनिंदा स्थानों पर शुरू हुई बुकिंग में 5,500+ टिकट बिके, जो लगभग 30 लाख रुपये की कमाई को दर्शाता है।

 

 दूसरे दिन 

कहा करें टिकट की बुकिंग 

दर्शक BookMyShow, Paytm, और अन्य टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सिनेमाघरों या MPOnline कियोस्क के जरिए भी टिकट बुक किए जा सकते हैं।

रेड 2 की कास्ट

इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर को कास्ट किया गया है। वहीं इस फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख विलेन बने दिखाई देंगें। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।  

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version