Site icon Bollywood Baithak

Abhishek Malhan ने उड़ाईRahul Vaidya की सरेआम उड़ाई खिल्ली, बोले- ‘वो विराट है सोचकर…’

Abhishek Malhan And Rahul Vaidya

Abhishek Malhan And Rahul Vaidya

Abhishek Malhan And Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य अपने काम से कई ज्यादा अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में अभिषेक मल्हान, जिन्हें ‘फुकरा इंसान’ के नाम से जाना जाता है ने सिंगर राहुल वैद्य की खिल्ली उड़ाई। अभिषेक मल्हान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक पूरे विवाद के लिए राहुल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

पूरा मामला क्या है?

इस वीडियो में अभिषेक सिंगर राहुल वैद्य का वीडियो देखते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली पर कटाक्ष किया है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए अभिषेक कहते हैं, ‘सबसे पहले राहुल भाई, विराट कोहली को तो पता ही नहीं है कि आप इग्जिस्ट भी करते हैं।

अगर उन्हें पता भी है, तो उनके पास इतना समय नहीं है कि वो आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देंगे… मैं राहुल भाई का वीडियो देख रहा हूं, वो एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर रहे थे और कह रहे थे ‘सारी उम्र में मैं जोकर बन रहा हूं’ भाई आपको ध्यान की क्या ज़रूरत है, गाने गाओ यार, विराट कोहली से बात कर रहे हो भाई।’

अभिषेक ने उड़ाई राहुल की खिल्ली

भिषेक ने कहा, ‘मैंने एयरपोर्ट पर उनका वीडियो देखा, जिसमें वह पैप्स से कह रहे थे कि विराट से पूछें कि उन्होंने उन्हें क्यों ब्लॉक किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अरे भाई कर दिया नहीं पसंद आई तुम्हारी शक्ल, अब बताओ मतलब कुछ भी यार। राहुल भाई आप बहुत अच्छा गाते हैं, आपको अपनी गायकी पर ध्यान देना चाहिए।’

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस X पोस्ट के बाद फैंस के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस ने अभिषेक के इस कमेंट को मजेदार बताया और उनके ह्यूमर की तारीफ की, जबकि राहुल वैद्य के फैंस ने इसे अनावश्यक तंज माना। यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक किसी सेलेब्रिटी के साथ मजाकिया विवाद में फंसे हों। पहले भी वह मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव के साथ सोशल मीडिया पर नोंकझोंक के लिए चर्चा में रह चुके हैं।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version