Shikhar Dhawan And Sophie Shine: फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स को इन दिनों नया मिल रहा है। बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रहे तो वहीं अब तलाकशुदा क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी इन दिनों प्यार में है। काफी समय तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाया, लेकिन वक्त के साथ-साथ अब दोनों ने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया के सामने लेकर आए। अब दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक-दूसरे से मिलवाया है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोफी शाइन ने साझा की तस्वीर
आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से मुलाकात की और साथ में एक शाम भी बिताई। इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इनके साथ नजर आए। इसकी झलक सोफी शाइन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में पांचों एक साथ कैमरे के सामने खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। सोफी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत शाम।’
एक साल से आमिर की डेटिंग
बीते दिनों आमिर खान ने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं। 2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और एक-दूसरे ने डेटिंग की। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।
दो बार तलाक ले चुके हैं आमिर
बता दें, आमिर खान दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।