Site icon Bollywood Baithak

जो कोई न कर सका वो Diljit Dosanjh ने कर डाला, अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ ने किया भांगड़ा

Diljit Dosanjh- Will Smith:   पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन अपनी नई-नई वीडियो साझा करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपना होम टूर करवाया था। तो वहीं अब उन्होंने अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) संग नया वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी चौंक गए।

दिलजीत ने साझा किया वीडियो

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Dance Video) शानदार सिंगर होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं और अब उन्होंने अपना ये डांस विल स्मिथ (Will Smith) को भी सिखा दिया। वीडियो की शुरुआत विल स्मिथ द्वारा अपना फोन पकड़े हुए और दिलजीत की तस्वीर दिखाने से हुई। इसके बाद दिलजीत को विल के बगल में खड़े होकर मुस्कुराते हुए देखा गया।

इसके बाद दोनों ने भांगड़ा की धुन पर डांस किया। वीडियो खत्म होते ही वे गले भी मिले और हंसे भी। इस मौके पर दिलजीत सफेद कुर्ता पायजामा और लाल पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। तो वहीं विल नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में देखे जा रहे हैं। इस वीडियो के साथ दिलजीत ने लिखा, “पंजाबी आ गए ओये। लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ।

फैंस को पसंद आया दोनों का अंदाज

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने इस वीडियो पर फायर इमोजी बनाया है। एक फैन ने कहा, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात हुई। दिलजीत पाजी हर जगह वाइब्स से मेल खाते हैं। दूसरे फैन ने लिखा, “हे भगवान…यह अप्रत्याशित था। मेरे दो पसंदीदा! अल्टीमेट कोलाब! विल स्मिथ x दिलजीत दोसांझ, वाह।”

दिलजीत के बारे में

दिलजीत ने दिसंबर 2024 में अपना दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर पूरा किया। उन्होंने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता, गुवाहाटी और बेंगलुरु सहित कई शहरों में प्रदर्शन किया। इसके बाद दिलजीत ने अपना नया गाना टेंशन मित्रा नू है नी रिलीज किया। दिलजीत की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ थी। यह 2024 की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें उनके साथ नीरू बाजवा नजर आईं।

 

 

Exit mobile version