Bollywood Baithak:  गुरुवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके ही घर में घुसकर उनपर चाकू से चोर ने हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों को काफी परेशान किया है। हालांकि, अभिनेता इस वक्त खतरे से बाहर हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। जहां सुबह उनकी सर्जरी भी हुई।

अब इस घटना से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि सैफ जब घायल हुए तो करीना कपूर ने सबसे पहले उनके बड़े बेटे इब्राहिम खान को फोन किया था। जो फोन करने के कुछ देर बाद ही उनके घर पहुंचा और अपने पिता को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

आखिर ऑटो से क्यों अस्पताल गए सैफ?

इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऑटो से उन्हें क्यों हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। तो हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं। सैफ (Saif Ali Khan) पर चोर ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ के ड्राइवर अपने घर जा चुके थे। ऐसे में हॉस्पिटल जाने के लिए कार के ड्राइवर नहीं थे, जिसके चलते इब्राहिम ने ऑटो लेने का फैसला लिया और सैफ को फौरन अस्पताल लेकर गए। लीलावती करीना के घर से करीब दो किलोमीटर दूर है।

करीना का देर रात वीडियो वायरल

इस बीच करीना कपूर खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़ी होकर कुछ लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है और उनके घर का स्टाफ भी है। तो वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सैफ को हॉस्पिटल इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया बल्कि उनके घर काम करने वाला किसी हाउस हेल्प ने पहुंचाया था।

https://www.instagram.com/p/DE38PhYT1X7/?hl=en

हमला करने वाले का वीडियो आया सामने

इस हादसे के बाद पुलिस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, खबर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों से सैफ के घर फर्श का काम चल रहा था और हो सकता है कि ये हमलावर उनमें से ही कोई शख्स हो। बता दें, सीसीटीवी फुटेज की मदद से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर की पहली फोटो सामने आ गई है।

https://x.com/PTI_News/status/1879866518860963909

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला