Mukul Dev Wife: बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में शनिवार को बेहद दुखद खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक्टर मुकुल देव का निधन। महज 54 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि लह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
दिल्ली में हुआ मुकुल देव का निधन
मुकुल देव के बड़े भाई एक्टर राहुल देव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 23 मई 2025 की रात को नई दिल्ली में उनके भाई ने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे बेटी सिया देव को छोड़ गए हैं।
कौन हैं मुकुल देव की पत्नी?
बता दें, मुकुल देव ने शिल्पा देव (Shilpa Dev) से शादी की थी। हालांकि एक्टर की पत्नी ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर हैं। इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम सिया है, लेकिन साल 2005 में ये रिश्ता टूट गया था। दोनों का तलाक हो चुका है। मुकुल देव मुंबई के पाली हिल इलाके में परिवार के साथ रहते थे। 2005 में ये खबर आई थी कि पत्नी शिल्पा ने उन्हें छोड़ दिया है और वह अपनी दो साल की बेटी सिया को अपने साथ लेकर मायके चली गई हैं।
‘बदल गए थे मुकुल देव’
मुकुल के एक करीबी दोस्त उसी दौर में खुलासा किया था, ‘मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी बातों पर मतभेद से शुरू हुआ। आप किसी एक को दोष नहीं दे सकते। शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद मुकुल काफी बदल गए। वो शांत हो गया है, जहां तक मुझे पता है, वे अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते हैं।’
दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
मुकुल के भाई राहुल देव ने ही बताया है कि आज 24 मई 2025 (शनिवार) शाम 5 बजे दिल्ली के दयानंद मुक्ति धाम में मुकुल देव का अंतिम संस्कार होगा।बता दें, मुकुल को हिंदी और पंजाबी फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और संगीत एल्बमों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कुछ बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।